-->

श्रील प्रभुपाद आविर्भाव तिथि महामहोत्सव





मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर आज दिनाँक 20 अगस्त को इस्कॉन के संस्थापकाचार्य, कृष्णकृपामूर्ति श्री श्रीमद ए. सी. भक्तिवेदान्त स्वामी प्रभुपाद का जन्मोत्सव मनाया गया। मुख्य उत्सव प्रात: 10 बजे से आरम्भ हुआ जिसमें भजन, कीर्तन, अभिषेक, प्रवचन तथा सभी के लिए प्रसादम वितरित किया गया। आध्यात्मिक जगत के राजदूत कहे जाने वाले श्रील प्रभुपाद का जन्म 1896 में हुआ। वे अपने गुरु महाराज के आदेश पर 1965 में एक मालवाहक जलयान (कार्गो शिप) में बैठकर न्यूयॉर्क गए तथा वहाँ के हिप्पियों को कृष्ण भक्त बना दिया। तब से अब तक इस्कॉन श्रील प्रभुपाद की शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए विश्व के सभी देशों में कृष्ण भक्ति का प्रचार कर रहा है। आज इस उत्सव में लगभग 3000 भक्तों ने भाग लिया। कल दिनांक 21 अगस्त को सांय 5 बजे से 8 बजे तक इस्कॉन नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी 1 के राधा कृष्ण पार्क में कृष्ण जन्म महोत्सव मनाएगा। इस महोत्सव में कीर्तन, अभिषेक, कथा, 56 भोग, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा सभी के लिए प्रसादम की व्यवस्था रहेगी। इस महोत्सव में लगभग 2000 भक्तों के सम्मिलित होने की आशा है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ