-->

अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा ने दादरी में मनाई गुर्जर सम्राट मिहिर भोज की जयंती।

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।
दादरी -अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा गौतमबुद्धनगर इकाई के द्वारा अंतरराष्ट्रीय गुर्जर दिवस के अवसर दादरी स्थित मिहिर भोज इंटर कॉलेज के प्रांगण में कार्यक्रम का आयोजन कर गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर समाज के प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व कैबिनेट मंत्री वेदराम भाटी एवं संचालन अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम सिंह भाटी ने किया।इस अवसर पर सरधना विधायक अतुल प्रधान ने कहा कि सम्राट मिहिर भोज एक चक्रवर्ती सम्राट थे। उन्होंने 836 ईस्वीं से 885 ईस्वीं तक 49 साल के लंबे समय तक शासन किया था। उन्होंने विदेश आक्रांताओं से भारत की रक्षा की और सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए उत्कृष्ट कार्य किये। सम्राट मिहिर भोज के राज्य का विस्तार वर्तमान मुल्तान से लेकर बंगाल तक और कश्मीर से लेकर कर्नाटक तक फैला हुआ।इस अवसर पर सरधना विधायक अतुल प्रधान ने कहा कि सम्राट मिहिर भोज एक चक्रवर्ती सम्राट थे। उन्होंने 836 ईस्वीं से 885 ईस्वीं तक 49 साल के लंबे समय तक शासन किया था। उन्होंने विदेश आक्रांताओं से भारत की रक्षा की और सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए उत्कृष्ट कार्य किये। सम्राट मिहिर भोज के राज्य का विस्तार वर्तमान मुल्तान से लेकर बंगाल तक और कश्मीर से लेकर कर्नाटक तक फैला हुआ था।हमे सम्राट मिहिर भोज को आदर्श मानते हुए अपने राष्ट्र और संस्कृति की रक्षा के लिए कार्य करने चाहिए। इस अवसर पर पूर्व मंत्री वेदराम भाटी ने कहा कि गुर्जर समाज ने सदैव देश और धर्म की रक्षा के लिए बलिदान दिया है और समाज आगे राष्ट की रक्षा के लिए समर्पित रहेगा। गुर्जर समाज अब जागरूक हो रहा है, समाज के नौजवान आगे बढ़कर देश को गौरवान्वित कर रहे है। इस अवसर पर पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर ने कहा कि हम सब लोगों को अब गांव- गांव जाकर गुर्जर समाज को जगाना होगा और उन्हें शिक्षा एवं संस्कार का महत्व समझाना होगा। मौके पर विजेंद्र सिंह भाटी ने कहा कि भारत के इतिहास में गुर्जर प्रतिहार वंश के योगदान को एक षडयंत्र के तहत दबाया गया है। आज समाज नौजवान बहुत मेहनत करके अपने इतिहास को खोज करके ला रहे है। समाज मे एकजुटता और जागृति के लिए गुर्जर समाज को जागरूक करना होगा। इस मौके पर मुख्य रूप से दिनेश गुर्जर, बिजेंद्र भाटी, राव संजय भाटी बिजेंद्र नागर, प्रमेंद्र भाटी एडवोकेट, बब्बल भाटी अध्यक्ष देवेंद्र टाइगर एडवोकेट, डॉ अजय भाटी, तेजा गुर्जर, मनवीर भाटी सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ