-->

थाईलैंड ओपन ताइक्वांडो में रायन ग्रेटर नोएडा को मिले तीन स्वर्ण पदक,विशाल नागर,निखिल तोमर व पार्थ उपाध्याय ने स्वर्ण पदक जीते।



शफी मौहम्मद सैफी दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ग्रेटर नोएडा संवाददाता

ग्रेटर नोएडा।थाईलैंड ताइक्वांडो संघ के तत्वाधान में आयोजित बैंकाक ओपन ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन थाईलैंड के बुरीराम शहर में 25 से 28 अगस्त तक किया गया जिला ताइक्वांडो संघ गौतमबुद्धनगर के 3 छात्रों ने अपने देश के लिए 3 स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया इस प्रतियोगिता में 5 देशों के 5000 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया। यह तीनों छात्र अपने स्कूल जिला व प्रदेश और देश का प्रतिनिधित्व कर रहे थे।जिसमें विशाल नागर ने 58 किलो, निखिल तोमर में 78 किलो तथा पार्थ उपाध्याय ने 52 किलो में स्वर्ण पदक जीते। ग्रेटर नोएडा के रायन इंटरनेशनल स्कूल 12वीं क्लास के ये तीनों छात्र पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी उत्कृष्ट स्थान प्राप्त कर रहे हैं तीनों खिलाडियों द्वारा पदक जीतने पर उनके प्रशिक्षक समरेंद्र ठाकुर ने कहा कि यह उनके परिश्रम का परिणाम है आगे चुनौतियां काफी हैं उनकी तैयारी अभी करनी है उन्होंने बताया कि तीनों का आगमन 31 अगस्त को होगा और ग्रेटर नोएडा के पी 3 सेक्टर के निवास पर स्वागत कार्यक्रम होगा वही रायन स्कूल की प्रधानाचार्य सुधा सिंह ने भी स्वर्ण पदक विजेताओं के स्वागत की तैयारियां शुरू कर दी हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ