-->

निपुण भारत रेडीनस/बाल वाटिका शिक्षण कार्यो की समीक्षा प्राथमिक विद्यालय भट्टा में मासिक बैठक का हुआ आयोजन


मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर

गौतम बुद्ध नगर जेवर क्षेत्र के  भटटा गांव मे स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय भट्टा में आदरणीय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी व खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र सिंह श्रीवास्तव के निर्देशन   में निपुण भारत शिक्षण गतिविधियां हेतु न्याय पंचायत पारसौल के उच्च प्राथमिक विद्यालय भट्टा में मासिक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें न्याय पंचायत पारसोल के समस्त संकुल शिक्षक, प्रधानाध्यापक ,सहायक अध्यापक, शिक्षामित्र, आदि सम्मिलित हुए. ए आर पी मनीष कुमार विज्ञान वर्ग  व दुर्ग पाल प्रधानाध्यापक ने बैठक की अध्यक्षता की बैठक का संचालन कृष्ण कुमार शर्मा प्रभारी प्रधानाध्यापक /संकुल शिक्षक भट्टा पारसौल ने किया.  पहले गत माह बैठक के कार्यों की समीक्षा की गई. निपुण भारत क्या है लक्ष्य पर समझ विकसित की गई कक्षा 1 से 3 तक रेडीनेस पर शिक्षण कार्य की समीक्षा गयी. शिक्षक विद्यालय से कक्षा एक की रेडनेस पंजिका साथ लेकर व किस तरह से कक्षा कक्ष में शिक्षण कार्य कर रहे हैं विस्तार से रजनेश प्रभारी प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय मौहम्मद पुर जादौ ने प्रकाश डाला. ए आर पी विज्ञान मनीष तिवारी ने शासन की प्राथमिकताओं में दीक्षा एप से शिक्षण कार्य करना व समझ को विकसित करते हुए समझाया कक्षा 1 से 3तक के सभी शिक्षकों के लिए अनिवार्य रूप से प्रशिक्षण समय से करना व समझ को विकसित करते हुए शिक्षण में प्रयोग करना, कृष्ण कुमार शर्मा प्रभारी प्रधानाध्यापक संकुल शिक्षक भट्टा पारसौल ने कंपोजिट ग्रांट कंजूमर नॉन कंजूमर वे शासन की प्राथमिकताओं के अनुसार शासनादेश के अंतर्गत सभी शिक्षकों को अवगत कराया, अजीत सिंह प्रधानाध्यापक ने प्रेरणा लक्ष्यों पर विस्तार पूर्वक समझ को विकसित किया ,बैठक में न्याय पंचायत संसाधन केंद्र पारसोल के समस्त प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक, शिक्षामित्र आदि सम्मिलित हुए

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ