-->

अज़ीज़ फ़ातिमा हा० स्कूल में इंडियन रेडियोलोजिकल एंड इमेजिंग एसोसिएशन द्वारा एक सेमिनार का आयोजन किया गया।


राशिद मलिक दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता  मुजफ्फरनगर
बुढ़ाना अजीज फातिमा हाई स्कूल में चल रहे प्रोग्राम के आयोजन में मुख्य अतिथि के रूपमे डॉक्टर नताशा गुप्ता ने छाताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि बेटियों को अधिक से अधिक पढ़ाया जाये तथा बेटियों के प्रति समान व्यवहार किया जायें। उन्होंने इंडियन रेडियो लोजिकल ऐंड इमेजिंग संस्था द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला। उन्होंने लडकियों। महिलाओं की अधिक से अधिक मदद करने का वायदा किया। डॉ० लालेन्द्र उप्रेती दिल्ली ने कहा कि बेटियों को देश और समाज के लिये अग्रणी भूमिका अदा करनी  चाहिए। डॉ० सुभाष बालियान मुनगर ने कहा हमें भ्रूण हत्या को रोकना चाहिए। डॉ० विनीत कौशिक मुनगर ने कहा महिलाओं के सम्मान से ही समाज उन्नति करता है। डॉ० तनुज गर्ग मेरठ ने  कहा बेटियाँ हमारे समाज का स्तंभ  है। अन्त में स्कूल प्रबंधक मौहम्मद अहमद तथा प्रधानाचार्य नूर मौ० रिजवानी ने आये हुवे मेहमानों का शुक्रिया अदा किया संस्था के द्वारा बच्चों को स्कूल बैग तथा महिला कर्मियों को मदरकिट विदरित की गई तथा बच्चों के अनुशासन की प्रशंसा की। कार्यक्रम में सबा खान, इरम नूर, वीना शर्मा, सीमा सबा, रुखसार, शाजिया, रईस अहमद, शाहिद सिद्दीक़ी सद्दाम, गौरव, तुलैब अनमोल,मोहम्मद मिया रिजवानी   अब्दुल गफ्फार सैफी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ