गाजियाबाद धरोहर प्रवासी समिति का गठन वर्ष 2007 में हुआ था, इसके गठन का मुख्य उद्देश्य उत्तराखण्ड और समस्त छेतर वासियो के लोगों के हितों का संरक्षण एवम उनमें एकता का भाव पैदा करके उनके विकास के लिये कार्य करना है....साथ ही साथ धरोहर सामाजिक सरोकारों के मुद्दे पर भी कार्य करती है, जिसमें गंगा बचाओ, सफ़ाई व्यवस्था, मेडिकल कैम्प महिलाओं के स्वास्थ के साथ बच्चों की शिक्षा पर भी काम करती है,आज न्यायखण्ड 1 में धरोहर संस्था की आम बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें धरोहर संस्था के पदाधिकारियों ने रामलीला के लिए नये रामलीला कार्यकारणी को चूना गया जिसमे रामलीला अध्यक्ष के लिए श्री रतन सिंह बोरा जी व महासचिव के लिए श्री हरेन्द्र चौहान जी ,व कोषाध्यक्ष श्री हरीश बिष्ट,व श्री राजेन्द्र सिंह बिष्ट जी को पदभार दिया गया धरोहर रामलीला के बैठक वेशिविक महामारी (कोरोनाकाल ) के कारण प्रभु राम की रामलीला का मंचन भी नही कर पाई थी । आज सर्वसम्मति से रामलीला करना के सन्दर्भ में विचार विमर्श किया और साथ ही साथ रामलीला के रिहल्सल का भी विधिवत शुरुआत की गई। जिसमे आदरणीय श्री मोहन सिंह नेगी जी अध्यक्ष धरोहर , श्री शिबराज रावत जी महासचिव धरोहर व श्री भगत सिंह बिष्ट जी कोषाध्यक्ष धरोहर जी संरक्षक श्री दिनेश घिगड़ियाल जी , श्री चंदन गुसाईं जी राजपाल पयाल जी , राजेन्द्र सिंह जी , हरीश बिष्ट जी, संस्कृति अध्यक्ष श्रीमती लता वबाड़ी जी, गोपाल घुगत्याल ,श्रीमती हेमा बिष्ट , हेमा जोशी जी, दीपा चन्दोला जी त्रिभुवन जोशी जी, श्री चन्दन मेहरा जी, श्री पुरन सिंह बिष्ट जी मोहन नायक जी , श्रीमती सुनीता बांगरी,बालम सिंह जी,भूपाल सिंह ,बालम सिंह बिष्ट जी व सभी सदस्य मौजूद रहे ।
0 टिप्पणियाँ