-->

डीएम व एसएसपी ने थाना शाहपुर, बुढाना में समाधान दिवस पर सुनी जनसमस्याएं



राशिद मलिक दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स मुजफ्फरनगर संवाददाता
मुजफ्फरनगर 27 अगस्त प्राप्त समाचार के अनुसार उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जायसवाल की अध्यक्षता में थाना बुढाना व थाना शाहपुर पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस के दौरान अधिकारीगण द्वारा जनता की जनसमस्याओं को सुना गया तथा समस्याओं के त्वरित एवं गुणवक्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।आज थाना शाहपुर में 02 शिकायते प्राप्त की गयी जिसके निस्तारण हेतु राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों को मौके पर निस्तारण कराने हेतु भेजा गया।थाना बुढाना में आज 05 शिकायते प्राप्त की गयी जिनमें से 02 शिकायतों को मौके पर निस्तारित कर दिया गया एवं शेष 03 शिकायतों के निस्तारण हेतु जिलाधिकारी महोदय द्वारा सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देशित भी किया गया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कहा गया कि पुलिस का महत्वपूर्ण कर्मचारी बीट सिपाही और प्रशासन का महत्वपूर्ण कर्मचारी लेखपाल होता है। ये दोनों जनता के बीच रहते हुए क्षेत्रवार धरातल पर काम करते हैं। इनको समन्वय बनाकर कार्य करना चाहिए, जिससे समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हो सके।जिलाधिकारी द्वारा समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि भूमि पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाये। थाना समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण निष्पक्षता एवं गुणवत्ता के साथ किया जाए।समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी बुढाना श्री अरुण कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी बुढाना श्री विनय गौतम सहित पुलिस-प्रशासन के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ