-->

पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह एवं अन्य अधिकारिगणों द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव को हर्षोल्लास से मनाते हुये निकाला फ्लैग मार्च।

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।
नोएडा। पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर। आजादी का अमृत महोत्सव हर्षाेल्लास के साथ देश भर में मनाया जा रहा है तथा इस अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान के तहत 11 अगस्त से 17 अगस्त तक कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह, ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर लव कुमार , अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय भारती सिंह एवं अन्य अधिकारिगणों द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव को हर्षोल्लास से मनाते हुये फ्लैग मार्च निकाला गया।
तीनों जोन में सभी डीसीपी/एडीसीपी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकालकर राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया गया। स्वतंत्रता दिवस की 75 वी वर्षगांठ के अवसर आजादी के अमृत महोत्सव को मनाते हुये हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रीय एकता का संदेश देते हुये नोएडा स्टेडियम से फ्लैग मार्च निकाला गया जो कि स्पाइस चौराहे,राजकीय इंटर कालेज,पैराडाइज से होते हुये एडोब चौराहे से स्टेडियम पर जाकर समाप्त हुआ। यह फ्लैग मार्च 05 किलोमीटर तक चला। कार्यक्रम में पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के साथ अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय भारती सिंह, एडीसीपी लॉ एंड ऑर्डर रणविजय सिंह, एडीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी व अन्य सभी पुलिस अधिकारी/कर्मचारी, सेना के सेवानिवृत्त साथी, पुलिस विभाग के सेवानिवृत्त साथी व विभिन्न समुदायों के संभ्रांत नागरिक भी सम्मिलित हुये। फ्लैग मार्च के दौरान हजारो की संख्या में नागरिको ने प्रतिभाग किया तथा देश भक्ति धुन पर तिरंगा ध्वज हाथ में लहराते हुये भारत माता की जय के उदघोष के समय उर्जा दर्शनीय एवं मंत्र मुग्ध करने वाली थी। डीसीपी सेंट्रल नोएडा राजेश एस के नेतृत्व में थाना इकोटेक-3 के ग्राम हल्दौनी में 04 किलोमीटर फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च के दौरान देशभक्ति धुनों पर नागरिकों ने पूरे जोश के साथ नृत्य भी किया तथा यह जोश पुलिस अधिकारियों में स्पष्ट दिखाई दे रहा था, वे भी खुद के कदमों को रोक नहीं पाए और फ्लैग मार्च में सभी नागरिकों का उत्साहवर्धन किया।एडीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय के नेतृत्व में थाना बीटा-2 क्षेत्र के अंतर्गत 06 किलोमीटर मार्च करते हुये सेक्टर बीटा-1 से होते हुये रेयान गोलचक्कर, अल्फा-2, अल्फा-1 व परिचौक पर जाकर समाप्त हुआ।
सभी संबंधित एसीपी व थाना प्रभारी द्वारा अपने थाना क्षेत्रों में स्थानीय निवासियों के साथ पूरे हर्षोल्लास के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया। इस स्वतंत्रता दिवस सप्ताह के अवसर पर आइए सब मिलकर आजादी का अमृत महोत्सव मनाएं, हर घर तिरंगा लहराएं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ