गाजियाबाद । भ्रष्टाचार मुक्त भारत के लिए संकल्पित संस्था एंटी करप्शन इंटरनेशनल काउंसिल की गाजियाबाद टीम ने राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आर एन टी स्कूल में कबड्डी व ताइक्वांडो का आयोजन किया।मंच संचालन मंडल महासचिव राजीव बग्गा ने किया। कार्यक्रम संचालक गाजियाबाद चेयरमैन रामानंद सिंह व जिला मुख्य निदेशक (खेल) कमल सिंह रहे। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मुकुल शर्मा ने व आर एन टी स्कूल चेयरमैन रितेश त्यागी ने बच्चों की टीमों को संबोधित कर की। आज के दिन की महत्ता को बताते हुए मेजर ध्यानचंद को समर्पित खेल दिवस के बारे में जानकारी दी। डॉ शर्मा ने बच्चों को नेकी की राह पर चलने व मानवता के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम के दौरान स्कूल के अंडर-14 आयु के बच्चों द्वारा कबड्डी व ताइक्वांडो के खेल प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में लगभग 100 बालक व बालिकाओं ने हिस्सा लिया।जिसमें बालिकाओं में सलोनी, कुमकुम, हिमांशी ने कबड्डी में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग में अमन, मोहित, शानू व नितिन ने ताइक्वांडो में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के समापन पर सभी बच्चों को मेडल व प्रशस्तिपत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
खेल कोच निखिल कुमार, इतेश कुमार, लीलावती व उडे को एवार्ड आफ आनर से सम्मानित किया। अंत में स्कूल प्रिसिंपल कल्पना सिंघल ने स्कूल स्टाफ व सभी उपस्थित अतिथियों का विशेष धन्यवाद किया।इस दौरान एसीआईसी के संयोजक सुशील कुमार, जिला प्रभारी राजकुमार, जिला मुख्य निदेशक महिला प्रकोष्ठ स्वेता शर्मा व अन्य साथी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ