-->

गाँव दुजाना मे मनाई गई गुर्जर सम्राट मिहिर भोज की जयंती।

कर्मवीर आर्य संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ग्रेटर नोएडा वेस्ट।
दादरी। दुजाना गाँव के प्राचीन शिव मंदिर पर गाँव के बुजुर्गों व युवाओं ने गुर्जर सम्राट मिहिर भोज की जयंती मनाई। इस अवसर पर ग्रामवासियों ने सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित करते हुए पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धाजलि दी। इस अवसर पर एड सुखवीर नागर,मास्टर भूपेन्द्र नागर व मनोज नागर ने अपने विचार रखते हुए समाज को शिक्षित व संघठित बनाये रखने की बात कही।   गुर्जर सम्राट मिहिर भोज प्रतिहार वंश के चक्रवर्ती सम्राट थे जिन्होंने विदेशी आक्रांताओं से सनातन धर्म व संस्कृति की रक्षा करते हुए उत्कृष्ट कार्य किये। इनका शासन मुल्तान से लेकर पश्चिमी बंगाल तक व कश्मीर से लेकर कर्नाटक तक रहा था। इनके पास 36 लाख सैनिकों की विशाल सेना थी जिसने अनेक युद्ध लड़ते हुए विजय श्री हासिल की थी। इस अवसर पर एड अनिल नागर,सुनील नागर, धूम सिंह,एड रविन्द्र नागर, जय भगवान सिंह, जगत नागर, रणजीत, महेश नागर,बलराम सिंह,महिपाल, रोहित,गगन, रजनीश नागर, पम्मी,रविन्द्र आदि लोगों की उपस्थिति रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ