-->

गोतम बुद्ध विश्वविद्यालय में हुआ उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन का आयोजन।

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।
ग्रेटर नोएडा। स्वावलंबी भारत अभियान के उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन का आयोजन गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित हुआ । यह कार्यक्रम कॉर्पोरेट रिलेशन सेल गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय व स्वदेशी जागरण मंच गौतम बुध नगर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुई ।तत्पश्चात स्वागत गीत और इसके बाद सम्मानित वक्ताओं के उद्बोधन से हुई।कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय कुलपति महोदय प्रोफेसर रविंद्र कुमार सिन्हा ने की कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि माननीय श्रीमान तेजपाल नागर विधायक दादरी रहे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉक्टर अश्वनी महाजन ने युवाओं को उद्यमिता की ओर प्रेरित किया। डॉक्टर महाजन ने विद्यार्थियों को पुराने समय से लेकर वर्तमान भारत के वैभवशाली गौरव को पुनः स्मरण कराया ।डॉक्टर महाजन एक प्रखर वक्ता और स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय सह संयोजक के नाते विश्व व्यापार संगठन जैसे मंचों पर भी स्वदेशी जागरण मंच का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। डॉक्टर महाजन ने युवाओं और विद्यार्थियों को नए-नए स्टार्टअप्स और नव अन्वेषण के लिए प्रेरित किया कार्यक्रम में क्षेत्रीय संयोजक व अखिल भारतीय सह विचार विभाग प्रमुख डॉ राजीव कुमार ने भी विद्यार्थियों को उद्यमिता की बारीकियों से अवगत कराया। कार्यक्रम में श्री अनिल सिंह , आयुक्त जिला उद्योग केंद्र ने भारत सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं से विद्यार्थियों को अवगत कराया और सरकार के प्रयासों को उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन में रखा। विद्यार्थियों को नए स्टार्टअप्स के लिए सरकार की विभिन्न योजनाओं को बड़े सरल रूप में रखा । माननीय विधायक जी तेजपाल नागर जी ने युवाओं को आव्हान किया की यदि आप चाहें और ठान लें तो वह दिन दूर नहीं जब भारत अपने गौरव को उद्यमिता में पुनः प्राप्त करेगा।कार्यक्रम में गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ विश्वास त्रिपाठी ने युवा उद्यमियों को जन जागरण के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में श्री अर्पित तिवारी, उपाध्यक्ष ग्रेटर नोएडा भाजपा ने भी नवीन स्टार्टअप्स के उदाहरण देकर युवाओं को उद्यमिता व स्वावलंबन को जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संयोजक श्री कपिल नारायण जी नए माई एस बी ए पोर्टल के बारे में युवा उद्यमियों को होटल का लाभ किस प्रकार लिया जा सकता है बताया इस कार्यक्रम में उद्यमियों को सम्मानित भी किया गया जिसमें विनय जुनेजा , विधु गुप्ता , नरेश गुप्ता दिनेश गोयल विजेंद्र और रियल गोल्ड से निर्वेश गुप्ता ने कार्यक्रम में भाग लिया और उद्यमियों ने सम्मान प्राप्त किया। कुछ नवीन स्टार्टअप्स को भी सम्मानित किया गया विधु गुप्ता श्रीमती दीपाली गुप्ता ,अंकित शर्मा जी और विद्यार्थी स्टार्टअप्स में ध्रुव उपाध्याय ,सुविज्ञा पांडे को भी मोमेंटो देकर अतिथियों ने सम्मानित किया। इस अवसर पर स्वावलंबी भारत अभियान जिन जिन विद्यालयों कॉलेजों में आयोजित किए गए हैं ।उनके प्रधानाचार्य को भी सम्मानित किया गया कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाली सावित्रीबाई फुले बालिका इंटर कॉलेज की टीम को मैडम अर्चना पाठक के नेतृत्व में सम्मानित किया गया । सावित्रीबाई फुले की वाइस प्रिंसिपल प्रीति फोगाट को भी सम्मानित किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन देवी सिंह, महानगर संयोजक , स्वदेशी जागरण मंच ने किया व कार्यक्रम संयोजक मनोज पारीक रहे कार्यक्रम में अभियान के समन्वयक सतपाल भाटी , प्रवीण भाटी, प्रवीण चपराना, श्री दुष्यंत पाल , साधना मिश्रा गिरीश कोटनाला मनोज शर्मा कृष्ण दशमा ना आरती रहे ।कार्यक्रम में प्रतिभागी रहने वाले विद्यार्थियों को सम्मान सर्टिफिकेट भी दिए गए। जिससे युवा उद्यमी उद्यमिता की और प्रेरित हो और भविष्य के उद्यमी बने कार्यक्रम में टेक्नोलॉजी, युवा शक्ति और नए अन्वेषणओं के बारे में माननीय कुलपति महोदय प्रोफेसर रविंद्र कुमार सिन्हा  ने विद्यार्थियों को उद्यमिता की ओर प्रेरित करने हेतु आपने विचार रखें । कार्यक्रम में डॉ विवेक मिश्रा ,डॉ अमित अवस्थी ,डॉ अजय कंसल, डॉ दिनेश शर्मा , डॉक्टर नावेद रिजवी, डॉ विमलेश कुमार भी उपस्थित रहे ।कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन डॉ विनय लिटोरिया द्वारा किया गया। कार्यक्रम में लगभग 300 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में अर्पित तिवारी , मनोज पारीक , राजकुमार आईटी सपोर्ट विनय लिटोरिया ,देवी सिंह ,विधु गुप्ता निर्वेश गुप्ता, सतपाल भाटी साधना मिश्रा का विशेष सहयोग रहा। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ