प्रयागराज। हाई कोर्ट के अधिवक्ताओं की हड़ताल जारी , प्रयागराज इलाहाबाद हाई कोर्ट की प्रधान पीठ प्रयागराज के अधिवक्ताओं ने गुरुवार को दूसरे दिन भी न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया । हड़ताल के कारण हाई कोर्ट में न्यायिक कार्य प्रभावित रहा । मुकदमों की सुनवाई नहीं होने पर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए वादकारियों को निराश लौटना पड़ा । हाई कोर्ट बार एसोसिएशन कार्यकारिणी ने शुक्रवार 26 अगस्त को भी हड़ताल पर जाने का सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया है । मुकदमों की सुनवाई से जुड़ी समस्याओं का निराकरण नहीं होने के कारण अधिवक्ता आंदोलित हैं । गुरुवार शाम हाई कोर्ट बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी की अध्यक्ष आरके ओझा की अध्यक्षता में बैठक हुई । इसमें कार्य बहिष्कार शुक्रवार को भी जारी रखने का निर्णय लिया गया । इससे पहले मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल और सात वरिष्ठ न्यायमूर्तियों के साथ साथ बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों की चर्चा हुई । मुख्य न्यायाधीश लखनऊ से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे । उन्होंने समस्या का समाधान निकालने के लिए सप्ताह भर का समय मांगा । कहा कि हम सभी मिलकर समाधान निकालेंगे । विचार विमर्श में कार्यकारिणी पदाधिकारियों के अलावा वरिष्ठ अधिवक्ता वीपी श्रीवास्तव , राकेश पांडेय , आईके चतुर्वेदी , मनीष गोयल , महेंद्र सिंह आदि मौजूद थे ।
0 टिप्पणियाँ