गौतम बुद्ध नगर आज दादरी क्षेत्र के अंतर्गत आकिलपुर जागीर गाँव मे अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत विकसित किये गए तालाब पर आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत दीपोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें जनप्रतिनिधियों व प्रशाशनिक अधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर शहीदों को याद करते हुए श्रद्धाजलि दी। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि के रूप मे दादरी विधायक तेजपाल नागर ब्लॉक प्रमुख बिसरख के प्रतिनिधि श्यामेन्द्र प्रधान सहित जिला विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र,जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मवीर सिंह उपस्थित रहे।इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने कहा आज हम सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है। इसीलिए आज हम सभी ने जल स्रोतों के संरक्षण व उनकी स्वच्छता हेतु अमृत सरोवर योजना आरम्भ की है जिसके अंतर्गत हर विकास खण्ड के 5-5 तालाबों को विकसित कर उनका सौन्दर्यकरण किया जायेगा। दादरी विधायक तेजपाल नागर व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्यामेन्द्र प्रधान ने कहा कि जल जीवन का आधार है किंतु आधुनिक समय मे जल के पुराने स्रोत मृत प्राय हो चुके है। हम सभी को आपसी सहयोग व सरकार की योजनाओं के द्वारा इन स्रोतों को पुनः जीवित करना है ताकि भूजल स्तर में वृद्धि हो सके। इस अवसर पर ग्राम प्रधान धेर्मेन्द्र प्रधान,वीरेन्द्र प्रधान,मनोज सिसोदिया,डॉ अजितेश,गरिमा खरे,विनय कुमार तिवारी सैकड़ों लोगों गाँव के उपस्थिति रहे।
0 टिप्पणियाँ