ग्रेटर नोएडा। एच एल इंटरनेशनल स्कूल, एकोटेक-1, ग्रेटर नोएडा। के प्रांगण में अभिभावकों व अध्यापकों अध्यापिकाओं के मध्य वार्ता में विद्यार्थियों ने आधुनिक शैली में जीवन व्यतीत करते हुए भी अपनी संस्कृति को प्रदर्शनी के माध्यम से अति शोभित ढंग से उच्च श्रेणी के स्तर पर प्रस्तुत किया।अभिभावक व अध्यापकों के मध्य वार्ता में विद्यार्थियों ने हिंदी विषय की प्रदर्शनी का आयोजन किया। विद्यालय के प्रांगण में विद्यार्थियों ने प्राचीनता से आधुनिकता तक परंपरागत तरीकों को नवयुग विधि के अंदर प्रदर्शित कर अग्रसर भारत की ओर प्रेरित किया। प्रदर्शनी को तीन वर्गों में विभाजित किया गया। प्रथम वर्ग के अंतर्गत संचार का माध्यम फ़ोन को सम्मिलित किया गया। फ़ोन जिस प्रकार से अत्यंत तीव्रता के साथ मॉडल में परिवर्तन कर बटन घुमाकर डायल करने से लेकर एप्पल तक के फ़ोन का संग्रह किया गया। विद्यार्थियों ने बहुत आकर्षक व मनमोहक मॉडल बनाकर कंप्यूटर, पैन ड्राइव,एप्पल फ़ोन इत्यादि मॉडलों का योगदान देकर प्रदर्शनी को रोचक बनाया गया, इस वर्ग में कक्षा पाँच की साक्षी, श्रावणी,आन्या,परी ने भाग लिया व इन विद्यार्थियों का पथ प्रदर्शन हिन्दी अध्यापिका पूनम प्रधान ने किया।
दूसरे वर्ग में जल के स्त्रोत को संग्रहित किया गया। प्रदर्शनी के माध्यम से मॉडल बनाकर दर्शाया गया, कि जल को किन किन स्रोतों से प्राप्त करके पीने योग्य बनाया जाता है। इसमें विद्यार्थियों ने कुआं, हाथ का नल समरसेविल, पाइप लाइन, फिल्टर और आर ओ, तक के मॉडल विद्यार्थियों ने बहुत ही मनमोहक प्रस्तुत किया, जिन्हें देखकर अभिभावकों ने आशीर्वाद के रूप में तालियाँ बजाकर उन विद्यार्थियों का हौंसला बढ़ाया।इस इस वर्ग में कक्षा छह से लेकर कक्षा के आठ तक विद्यार्थियों ने भाग लिया साक्षी, सेजल अंशिका श्रीजा पलक,कक्षा सात में कृष्णा, प्रांजल, किसान, खुशी, तनिष्का ने की रागिनी देव शौर्या, सनी कृष्णा हिमानी कक्षा आठ चीनू अंश ,समर्थ, प्रद्युमन, तनुजा, आशिका, श्रेष्ठि वह इन विद्यार्थियों का पथ प्रदर्शन हिंदी अध्यापिका श्रीमती बबीता वर्मा ने किया।तीसरे वर्ग में स्वच्छ भारत अभियान स्वच्छ व स्वस्थ गांव ,आदर्श गांव ,विद्यालय गुरुकुल, पुस्तकालय, पाश्चात्य संस्कृति को दर्शाते हुए रहन सहन की प्रक्रिया व परिधान (वेशभूषा) को दर्शाते हुए स्वच्छ भारत, प्राचीनता से नवीनता विधि का वर्णन किया गया। इस वर्ग में कक्षा नौ से कक्षा बारह तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिनमें गौरव, अंशिका, आदिबा, एंजल, निकिता, नीशू, अभय, दीपिका शर्मा, क्रिश, महक कुशवाहा, प्रिया, अभि, अंश, माही कुमारी ने भाग लिया इस वर्ग का संचालन शशिकांता, बी के झा ने किया।विद्यालय के प्रांगण में एक तरफ अपने बच्चों की मेहनत के अंको को देखने की जिज्ञासा थी,उससे कहीं अधिक प्रांगण में दूसरी ओर बहुत अच्छा प्रदर्शन करते हुए बच्चे अपनी ओर आकर्षित कर रहे थेl इस प्रदर्शनी ने दर्शकों का मनमोह लिया। विद्यार्थियों ने परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करके विद्यालय का गौरव बढ़ाया व अध्यापिकाओं से उन्हें और अच्छे अंक प्राप्त करने का आशीर्वाद प्राप्त किया अभिभावकों व अध्यापिकाओं के मध्य वार्ता को विराम दिया, व विद्यार्थियों को पुरुष्कृत किया गया। अर्धवार्षिक परीक्षा के लिए आशीर्वाद देकर वार्ता को विराम दिया।
0 टिप्पणियाँ