महाराष्ट्र वसई। कोलीवाड़ा बसेरा बिल्डिंग रूम नंबर 208 पहला माला कोलीवाडा वसई वेस्ट में रहने वाली नाहिद बानो उसका आदमी साला और दो छोटे बच्चे 5 लोग रहते थे रात को 18 अगस्त की रात को खाना वगैरह खाने के बाद सो गए रात को जब 12:00 से 1:00 के दरमियान में लाइट गई इन लोग की आंख खुली तो गर्मी लगने की वजह से नाहिद बानों के हस्बैंड ने अकबर अली ने बालकनी का दरवाजा खोला और मच्छर अगरबत्ती लगा के ये लोग सो गए जब सुबह 5:00 बजे नाहिद बानो की आंख खुली तो मोबाइल में टाइम देखने के लिए जो अपने सर के पास रखकर सोई थी वह ढूंढने लगी उसे नहीं मिला उसने अपने आदमी को बोली कि मेरा मोबाइल नहीं मिल रहा है तो उस आदमी ने फिर अपना मोबाइल देखा तो उसका मोबाइल भी नहीं मिला ये लोग किचन में लेटे हुए थे और वन रूम किचन का इनका घर है तो इन दोनों का मोबाइल नहीं मिला तो ये लोग ढूंढते ढूंढते फिर आगे हॉल में गए अपने छोटे भाई के पास गई वहां पर जो है तो उसका मोबाइल भी नहीं था तो इन लोगो को डाउट हुआ कि घर में चोरी हो गई है और फिर इन्होंने किचन में टेबल पर पर्स में रखे हुए ₹5000 जो आदमी ने खर्चे के लिए दिया था वह भी नहीं थे परस भी नहीं मिला तो इन्होंने फिर कबाड़ खोल कर चेक किया तो उसमें भी दौड़ में ₹5000 रखे थे वह भी नहीं है गायब थे इन्होंने मेन डोर का दरवाजा देखा खुला हुआ था बाहर देखा तो पर्स बाहर फेंका पड़ा हुआ था उसमें पैसे नहीं थे इस तरह से इन लोगों को चोरी कर जानकारी मालूम पड़ी सुबह 5:00 बजे उठने के बाद फिर इन्होंने जाकर के नजदीकी वसई गांव की पुलिस चौकी में एफ आई आर दर्ज कराई कलम नंबर 380 लगी है पुलिस ने लगाई है पुलिस ने आश्वासन दिया कि हम अपनी तरफ से पूरी कोशिश करेंगे और इन लोगों को पुलिस प्रशासन पर पूरा भरोसा है ।
अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है लेकिन इन लोगों को और आजू बाजू वालों को यही शक है कि यहां घूमने फिरने वाले चर सुलले गर्दुल्ला इन्हीं लोगों का काम है इससे पहले भी इस बिल्डिंग मे चोरी की घटना हो चुकी है पानी की मोटर वगैरह भी चोरी हो चुकी है और ऐसी कई छोटी-मोटी चोरियां लोग करते रहते हैं पुलिस प्रशासन से यही मांग है कि यहां के नशेड़ी हो पर लगाम कसी जाए जो कि आए दिन यहां पर छोटी मोटी चोरी की वारदातें होती रहती है यह तो अच्छा हुआ कि उस वक्त इन लोगों की आंख नहीं खुली जब चोर घर में घुसे थे वरना चोर अपने बचाव के लिए इन लोगों पर हमला भी कर सकते थे इन लोगों की जान को भी खतरा हो सकता था।
0 टिप्पणियाँ