ग्रेटर नोएडा वेस्ट सेक्टर 16 सी गौरसिटी 2 के गौर इंटरनेशनल स्कूल में आज कम्युनिटी हेल्थ सेंटर बिसरख के सहयोग से नेफोमा द्वारा आज 20 वीं बार लगातार फ़्री वैक्सिनेशन ड्राइव चलायी जिसमे आज 12 से 14 वर्ष, 15 से 18 वर्ष व 18 से ऊपर वालो को कोवेक्सिन, कोविडसील्ड, बूस्टर डोज मिलाकर कुल 326 वेक्सीन डोज लगाई गई और अब तक नेफोमा टीम के सहयोग से क़रीब सात हजार लोगो को वैक्सिनेशन की जा चुकी है। नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया कि सभी के प्रयासों से यह ड्राइव 20 वी बार सफल रही, अब तक सात हजार से ज्यादा लोगों ने मुफ़्त वैक्सिनेशन लगवाकर सरकार की स्कीम का लाभ उठाया है हम ज़िला प्रशासन जिलाधिकारी, सीएमओ, एसीएमओ व सीएचसी बिसरख डॉ० सचिन्द्र मिश्रा का धन्यवाद करते है नेफोमा के वोलेंटियर्स टीम का हार्दिक धन्यवाद देते है जिनके सहयोग इतनी बड़ी वेक्सीन ड्राइव को सफल कर पाए है, नेफोमा टीम वेक्सीन ड्राइव आगे भी जारी रखेगी ।नेफोमा की टीम ऑनलाइन स्लाट बुकिंग पर काम कर रही थी ताकि वैक्सीन की अप्डेट साथ साथ हो सके और सर्टिफ़िकेट जारी होते रहे ।जिसमें नेफोमा टीम से प्रीति सिंह, सुशील सैनी, राजेन्द्र मंटू, उमेश सिंह, संतोष वर्मा, अनूप कुमार आदि सदस्य उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ