-->

अगर आप भी अक्सर ऑटो में करते हैं यात्रा तो हो जाएं सावधान।

राजेंद्र चौधरी संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गाजियाबाद।
गाजियाबाद। गाजियाबाद पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है। जो अकेली महिला और बुजुर्गों को निशाना बनाते थे।
दरअसल पुलिस के गिरफ्त में खड़े यह आठ आरोपी बहुत ही शातिराना तरीके से बुजुर्ग और महिलाओं के साथ लूट और चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे। यह सभी आरोपी अकेली महिलाओं और बुजुर्गों को देखकर उन्हें ऑटो में बैठा लिया करते थे। जिसके बाद सुनसान रास्ते पर उनका सामान चोरी और अगर कोई विरोध करता था। तो उसके साथ चाकू की नोक पर लूटपाट कर फरार हो जाया करते थे।
गैंग के सरगना साजिद को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है जो कि 2008 से लगातार इसी तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। जिसके चलते गाजियाबाद पुलिस ने पहले भी उसको कई बार जेल भेजा है।
लेकिन उसके बावजूद भी लगातार इस तरह की घटनाएं सामने आती रही है। पुलिस के अनुसार साजिद ने अपने गैंग के साथ मिलकर लगभग अब तक 200 घटनाओं को अंजाम दिया है।
बहरहाल साजिद और उसका गैंग पुलिस की हिरासत में लेकर उन्हें जेल भेजा जा रहा है। अब ऐसे में देखना होगा कि इस तरह की घटनाओं में कितना विराम लगता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ