गौतम बुद्ध नगर दनकौर क्षेत्र के भटटा गाव के उच्च प्राथमिक विधालय भटटा मे 75 वी आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम बडी धूम धाम से मनाया. कार्यक्रम की अध्यक्षता व ध्वजारोहण जुगल किशोर शर्मा पूर्व प्रधानाचार्य ने किया कार्यक्रम का संचालन कृष्ण कुमार शर्मा प्रभारी प्रधानाध्यापक संकुल शिक्षक भट्टा पारसौल ब्लॉक स्काउट मास्टर दनकौर ने किया. छात्र छात्राओं ने देश भक्ति गीत गाना नृत्य का श्रेष्ठ प्रदर्शन किया विद्यालय के छात्र छात्राओं ने सभी का मन मोह लिया चारों तरफ भारत माता की जय के नारों के साथ गूंज उठा विद्यालय प्रबंध समिति के सक्रिय सदस्य मुबारक अली ने छात्र छात्राओं को अपने संदेश में नियमित विद्यालय आकर शिक्षा प्राप्त कर देश का नाम रोशन करें प्रमोद कुमार अभिभावक ने कहा की आज पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है इसी तरह से हमें अपनी शिक्षा के प्रति जागरूक होकर शिक्षा का जश्न मनाएं विद्यालय प्रबंध समिति की उपाध्यक्ष महिला शाहीन ने कार्यक्रम की सरहाना की. विनीत कुमार रावत ने छात्रो का आत्म विश्वास मे वृद्धि के लिए कड़ी मेहनत सच्ची लगन के साथ में अपना कार्य समय से पूर्ण करना है आपकी सफलता को कोई नहीं रोक सकता. जुगल किशोर शर्मा ने अपने संबोधन में कहा की विद्यालयों में पहले की अपेक्षा अब नयी तकनीकी रूप से शिक्षण कार्य किया जा रहा है कृष्ण कुमार शर्मा प्रभारी प्रधानाध्यापक ने आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष में विद्यालय में आजाद वन की नींव रखी आजाद वन में जुगल किशोर, विनीत कुमार रावत, अशोक कुमार, अनुज ,प्रमोद कुमार ,मुबारक ,आशा ,पूनम,सारिका,शाहीन,बाला,सुमन गीता ,यतेन्द्र, भोला, वेदवीर,आदि ने मिलकर आजाद वन मे वृक्षारोपण किया. कृष्ण कुमार शर्मा प्रभारी प्रधानाध्यापक ने सन्देश दिया कि एक पेड दस लोगो को जीवन देता है सभी ने वन्दे मातरम के साथ वृक्ष लगाने व देखभाल की प्रतिक्षा ली. सभी को मिष्ठान वितरित किया गया
0 टिप्पणियाँ