-->

आजादी के अमृत महोत्सव में स्वच्छता अभियान


मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
 गौतम बुद्ध नगर  बादलपुर कुमारी मायावती राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बादलपुर गौतम बुध नगर में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाया गया।  जिसके अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ विनीता सिंह एवं डॉ नीलम शर्मा के निर्देशन में महाविद्यालय में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें स्वच्छता अभियान चलाया गया । इसके  अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेवी छात्राओं ने महाविद्यालय प्रांगण एवं आसपास के ग्राम बादलपुर एवं सादोपुर आदि में जाकर साफ सफाई की एवं समस्त कूड़े का निस्तारण किया।  ग्राम वासियों को पॉलिथीन का उपयोग ना करने के लिए भी प्रेरित किया और स्वच्छता के प्रति जागरूक किया । छात्राओं ने ग्राम वासियों को आजादी के अमृत महोत्सव का तात्पर्य एवं महत्व समझाया। सैमसंग की छात्राओं ने सरकार के द्वारा चलाए जा रहे हर घर तिरंगा कार्यक्रम के प्रति भी जो लोगों को जागरूक किया और सर्वे किया कि कितने लोग आजादी के अमृत महोत्सव अभियान के प्रति जागरूक हैं उन्होंने सभी ग्राम वासियों से अपने अपने घर में तिरंगा फहराने के लिए अनुरोध किया। साथ ही उन्होंने सभी ग्राम वासियों को अपने आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता एवं स्वास्थ्य  के प्रति जागरूक करते हुए अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने एवं पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया। समस्त कार्यक्रम महाविद्यालय प्राचार्य डॉ दिव्या नाथ के कुशल मार्गदर्शन एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ विनीता सिंह एवं डॉ नीलम शर्मा के निर्देशन में संपन्न हुआ । इसमें राष्ट्रीय सेवा योजना समिति के समस्त सदस्यों  का उल्लेखनीय योगदान रहा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ