-->

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय की सांस्कृतिक समिति द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया आयोजन।

शफ़ी मोहम्मद शैफ़ी संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ग्रेटर नोएडा।
ग्रेटर नोएडा। हर घर तिरंगा अभियान आजादी का अमृत महोत्सव के तहत भारत की आजादी के 75 साल के गौरवशाली उपलब्धि के उपलक्ष्य में भारत सरकार द्वारा चलाया गया अभियान है, 15 अगस्त 2022 को भारत अपनी आजादी के 75 साल पूरा करेगा। भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ को चिह्नित करने के लिए, भारत सरकार ने स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देने के साथ-साथ भारत के लंबे इतिहास का जश्न मनाने का फैसला किया है। इस राष्ट्रीय त्योहार को मनाने के लिए, विभिन्न कार्यक्रमों की योजना बनाई गई है, और इस उत्सव को सरकार द्वारा "आजादी का अमृत महोत्सव" नाम दिया गया है। इस उत्सव के तहत होने वाले कार्यक्रमों में से एक "हर घर तिरंगा" है। इसी अभियान के तहत गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में 13 अगस्त को तिरंगा यात्रा का शुभारम्भ कुलपति प्रो रवीन्द्र कुमार सिन्हा, कुलसचिव डॉ विश्वास त्रिपाठी, के अगुवाई में शिक्षकों, क्रमचारियों एवं छात्र-छात्राओं संग प्रशासनिक भवन से की गयी। इसके अंतर्गत गौतम बुध विश्वविद्यालय के सभी भवनों जैसे छात्रावासों, कार्यालयों, आवासीय भवनों, इत्यादि तिरंगा फहराया गया। 
आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 15 अगस्त को स्वाधीनता दिवस के शुभावसर पर विश्वविद्यालय की सांस्कृतिक समिति द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है जिसकी तहत विश्वविद्यालय के छात्र एवं छात्राओं ने नृत्य, गाने, इत्यादि की तैयारी की है। साथ ही विश्वविद्यालय का म्यूज़िकल बैंड हार्मनी भी अपनी प्रस्तुति पेश करेगी। साथ विश्वविद्यालय के ही छात्र नितिन और उसकी टीम गानों की प्रस्तुति होनी है। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण हिंदुस्तानी गायकी के लिए प्रख्यात डॉ शैलेश सिंह और उनकी टीम के देशभक्ति गानों एवं ग़ज़लों का होगा जिसका सभी को बेसब्री से इंतेज़ार है। उनके साथ की-बोर्ड पर संदीप एवं तबले पर डॉ राज कुमार झा साथ देंगे। अंत में हम यह कह सकते हैं कि कुछ नशा तिरंगे की आन का है, कुछ नशा मातृभूमि की शान का है। हम लहराएँगे हर जगह ये तिरंगा, नशा ये हिंदुस्तान की शान का है॥

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ