गौतम बुद्ध नगर दादरी आज आजादी के अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर जिला अध्यक्ष भाजयुमो राज नागर के नेतृत्व में भाजपा युवा मोर्चा जिला गौतमबुद्ध नगर द्वारा विशाल तिरंगा बाइक यात्रा निकाली गयी, जिसमें हजारों की संख्या में जनपद की युवा तरुणाई उपस्थित रही।बाइक यात्रा लगभग 40 किलोमीटर की रही। जिसमें जगह-जगह युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्षों व कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया।मुख्य अतिथि के रूप में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार उ.प्र. सरकार श्री नरेंद्र कश्यप रहे जिन्होंने तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ मे अति-विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश मंत्री भाजयुमो अमल खटीक, विधान परिषद सदस्य व जिला प्रभारी सतपाल सैनी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रमेश गौड, जिला अध्यक्ष विजय भाटी, भाजपा नेत्री बेवन नागर रही।तिरंगा यात्रा जेवर विधानसभा के गांव दादूपुर से शुरुआत होकर , P-3 गोलचक्कर, परीचौक गोलचक्कर, घंटाचौक, सूरजपुर बाजार, तिलपता गोलचक्कर, रूपबास बाईपास, दादरी नगर पालिका, दादरी तहसील, दादरी रेलवे रोड, गांव तिलपता दादरी विधानसभा व भाजपा जिला कार्यालय पर रैली का समापन हुआ।राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा 'हर घर तिरंगा' अभियान द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सभी भारतवासियों के घरों पर फहराने के मा.प्रधानमंत्री जी के आह्वान को पूर्ण करने में भाजपा के सभी कार्यकर्ता तत्पर है।प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा,विधान परिषद सदस्य व जिला प्रभारी सतपाल सैनी ने कहा मा.प्रधानमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में देश प्रगति कर रहा है विश्व पटल पर भारत की एक अलग पहचान बनी है! उपाध्यक्ष रमेश गौड़ ने कहा कि आज स्वतंत्रता दिवस का समारोह सरकारी दिवस ना होकर जनता का त्यौहार बन चुका है!जिला अध्यक्ष भाजयुमो व युवाओं के नेता राज नागर ने कहा कि यह बाइक रैली सिर्फ एक रैली नहीं है उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को सच्चे मन से श्रद्धांजलि है जिनकी मेहनत और बलिदान के दम पर आज हम आज आजादी की हवा में सांसे ले रहे हैं, साथ ही प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की प्रशंसा करते हुए कहा कि देश में गुंडाराज समाप्त हो गया है, बहन बेटियां सुरक्षित है, गरीबों को उचित न्याय मिल रहा है।योगी जी के कुशल निर्देशन में उत्तर प्रदेश दिन-प्रतिदिन प्रगति कर रहा है!भाजपा नेत्री बेवन नागर ने कहा कि हमारे देश को आजाद हुए 75वा वर्ष चल रहा है इसी कड़ी में हम उन क्रांतिकारियों को स्मरण एवं नमन कर रहे हैं, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति दी थी और देश को आजाद कराया।जिला अध्यक्ष भाजपा विजय भाटी ने कहा कि मा.प्रधानमंत्री व मा.मुख्यमंत्री के आह्वान पर आजादी का अमृत मनाया जा रहा है।साथ मे जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र नागर, पवन नागर, जिला मंत्री अमित पंडित, पवन त्यागी, डॉ सुरेंद्र नागर, सतवीर भाटी, अजमेन्द्र नागर, अमित मुखिया, नितिन शर्मा, योगराज सिंह रावल, संदीप भाटी सत्या,अतुल गुर्जर, सुनील पंडित, हर्ष बंसल, मोहित राणा, अतुल भाटी, जॉनी चौहान, संजीव तोमर , हर्ष शर्मा, अनुज गुलावली सहित हजारों युवा तरुणाई उपस्थित रही।
0 टिप्पणियाँ