-->

सीएम एकनाथ शिंदे ने किया ऐलान, दही हांडी को एडवेंचर स्पोर्ट्स माना जाएगा ।

मसूद हक्कानी संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स महाराष्ट्र।
दही-हांडी उत्सव को खेल का दर्जा, इसमें हिस्सा लेने वाले गोविंदाओं को मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ।
महाराष्ट्र। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर महाराष्ट्र में आयोजित होने वाली दही हांडी प्रतियोगिता को लेकर शिंदे सरकार ने बड़ी घोषणा की है. महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने ऐलान किया है कि दही हांडी को एडवेंचर स्पोर्ट्स माना जाएगा और इसमें हिस्सा लेने वाले गोविंदाओं को सरकारी नौकरी में आरक्षण दिया जाएगा. इसके साथ ही उन्हें मुआवजा भी दिया जाएगा. जानकारी के मुताबिक इसे अमल में लाने के लिए जल्द ही इसके लिए नियम बनाए जाएंगे और प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाएगा. जो केवल जन्माष्टमी के मौके पर ही नहीं बल्कि सालभर आयोजित की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ