-->

संस्कृत संभाषण शिविर का हुआ समापन



मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ईटा 1 स्थित महर्षि पाणिनि गुरुकुल में संस्कृत संभाषण शिविर का आयोजन महर्षि पाणिनि धर्मार्थ ट्रस्ट (रजि.) एवं संस्कृत भारती के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। दिनांक 22 अगस्त 2022 से 31 अगस्त 2022 तक 10 दिवसीय संस्कृत संभाषण शिविर आयोजित किया जा रहा था।शिविर के समापन कार्यक्रम में गौतम बुद्ध नगर के जिला विद्यालय निरीक्षक श्री धर्मवीर सिंह ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर कहा कि संस्कृत आज की आवश्यकता ही नहीं अपितु उसके संयोजन संवर्धन के लिए उचित कदम उठाने के लिए भी आवश्यक बताया। उन्होंने गुरुकुल प्रशासन को धन्यवाद कहते हुए कहा कि यह एक सराहनीय कदम है।मुख्यवक्ता के रूप में पधारे श्री योगेश विद्यार्थी जी ने सरल एवं दैनिक जीवन में संस्कृत प्रयोग पर बल देते हुए कहा कि गुरुकुल ऐसा प्रतिभा का स्थल है यहां आधुनिक की ही नहीं अपितु प्राचीन परंपराओं का भी संरक्षण संवर्धन उचित प्रकार से होता है। शिविर संचालक श्री वीरेंद्र जी ने गुरुकुल में विगत 10 दिन के अपने अनुभव को बताते हुए कहा कि  संस्कृत भाषा को जन जन तक पहुंचाने के लिए गुरुकुल पूर्ण रूप से प्रयासरत है।ट्रस्ट के अध्यक्ष आचार्य रवि कांत दीक्षित जी ने गुरुकुल के माध्यम से भारतीय परंपरा एवं जन सामान्य की संस्कृत तक पहुंच के लिए यह एक उत्कृष्ट और सराहनीय कदम बताया।उन्होंने यह भी कहा कि इस शिविर के माध्यम से गुरुकुल के बर्ड को ने ही नहीं गुरुकुल के बटुकों के साथ-साथ समाज के प्रबुद्ध जनों ने संस्कृत को बोलने में दक्षता प्राप्त की है। ट्रस्ट आगे भी इसी प्रकार की गतिविधियां करता रहेगा। शिविर का संचालन गुरुकुल संचालन समिति के अध्यक्ष श्री वेदप्रकाश शर्मा जी, श्री अरविंद शर्मा जी, श्री प्रेमकांत जी, उमाकांत जी आदि सुनी जनों के माध्यम से ही संभव हुआ है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ