-->

गांव पिपलका से नवादा राजपुर माइनर नहर में दलदल कीचड़ और अधिकता से ज्यादा खरपतवार


 
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर ग्रेटर नोएडा गांव पीपलका से नवादा, राजपूर माइनर नहर में दलदल कीचड़ और अधिक से ज्यादा खरपतवार होने के कारण जहरीले सांप बिच्छू जैसे अत्यंत खतरनाक जीव उत्पन्न हैं जो कि घरों में अक्सर देखे जाते हैं। अतः श्रीमान जी से निवेदन इन तीनों गांव से सिंचाई विभाग को कोई लाभ नहीं है और ना ही सिंचाई विभाग इन तीनों गांवों के किसानों को माइनर नहर में पानी देने का काम करता है अतः आपसे प्रार्थना है आप इसे ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के समक्ष प्रस्ताव द्वारा प्रस्तावित कर प्राधिकरण को देने का काम करें।अन्यथा आप माइनर नाली को बीचो बीच पक्की करण कराने का कार्य जल्द से जल्द करें जबकि एकादवर्ष साल में कभी-कभी सिंचाई विभाग सफाई कराने का कार्य करती है फिर वर्षों तक दलदल और गंदगी से लबालब दलदल हर समय बनी रहती है और खरपतवार जहरीले कीड़ों का हर वक्त बना रहना जिससे गांव वाले भयभीत रहते हैं कई बार जहरीले कीड़ों के कारण गांव वालों को जान गंवानी पड़ी है और की गई सफाई से एक या दों महीना भी सफाई सही नहीं चल पाती और फिर पुरे वर्ष तक उसी दशा से गुजरना पड़ता है।
या तो बुलंदशहर विकासखंड नहर विभाग इन तीनों गांवों की माइनर नहर को प्राधिकरण के समक्ष करें क्योंकि माइनर नहर के दोनों पटरियों पर प्राधिकरण ने पक्का करण कार्य किया है और पानी का निकाल न बनाकर गांव वालों को दुविधा में डाल दिया है जिसका भुगतान कई बार भोले भाले बेचारे गांव वाले नाली में पानी जाने के कारण झेल चुके हैं जबकि उनका इसमें कोई दोष नहीं है विकासखंड नहर विभाग या तो मुकदमा करें प्राधिकरण पर या तो नहर विभाग विकासखंड इसे पक्की करण कराएं या फिर प्राधिकरण को सौंपे ताकि गांव वाले ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के समक्ष बैठ इस अपनी परेशानी का हल करा सकें

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ