ग्रेटर नोएडा वेस्ट नारी सशक्तिकरण पर वनी फिल्म नार का सुर का आज जीडी गोयंका इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में प्रमोशन हुआ जिसमें फिल्म के डायरेक्टर सुनील तायल और एक्टर ललित परिमु, मन्नत, नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान व अन्य कलाकार उपस्थित हुए यह फ़िल्म सिनेमा पर 5 अगस्त को रिलीज होगी ।सबसे पहले फिल्म का प्रोमो ट्रेलर चलाया गया जिसको उपस्थित बच्चों और सोसाइटी निवासियों ने काफी सराहा, फिल्म पर बना गाना सिंगर सोमनाथ द्वारा गाया गया व कलाकारों द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसने सभी का मन मोह लिया, फिल्म नार का सुर में अलग-अलग 12 महिलाओं की 24 कहानियों को एकत्रित कर दर्शाया गया है फ़िल्म ड्रामा, सस्पेंस से भरी हुई है फ़िल्म के डायरेक्टर सुनील तायल ने बताया फ़िल्म में दिखाया गया है कि महिलाएं किसी से कम नहीं है अत्याचार सहने के बावजूद भी वह अत्याचारों से डटकर मुकाबला करती हैं और अपने साहस का परिचय देती हैं चीफ गेस्ट नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया कि फ़िल्म का ट्रेलर ही बता रहा है कि फ़िल्म पर सभी कलाकारों और डायरेक्टर ने बहुत मेहनत की है महिलाओं पर बनी फिल्म महिलाओं में व्याप्त डर, भय से मुक्त करेगी व चूल्हा चौका ही उनका सपना नहीं है इससे हटकर भी समाज में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने की हिम्मत महिलाएं रखती हैं
इस मौके पर फ़िल्म के कलाकार ललित परिमु, जीडी गोयनका के चेयरमैन टीपी सिंघल, प्रिंसिपल मोनिका श्रीवास्तव व नेफोमा टीम के सदस्य उमेश सिंह, सुशील सैनी, नितिन राणा, संतोष वर्मा, रफी अहमद, अर्जुन सिंह, साजिद खान, नारी प्रगति फाउंडेशन एनजीओ से प्रतिमा तिवारी, वनिता भारती, महिला उन्नति संस्था से राहुल वर्मा, पंचशील ग्रीन 1 सोसाइटी अध्यक्ष विकास कुमार, देविका गोल्ड सोसाइटी से मनमोहन रावत, समाजसेवी विक्रम सेठी व महिलाएं व बच्चे उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ