गौतम बुद्ध नगर कु.मायावती राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बादलपुर के शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा दिनाँक 29 अगस्त 2022 को राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय में खो- खो व बैडमिंटन प्रतियोगिता तथा योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शारीरिक शिक्षा विभाग प्रभारी डॉ. धीरज कुमार ने अपने सम्बोधन में राष्ट्रीय खेल दिवस के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत का राष्ट्रीय खेल दिवस प्रतिवर्ष 29 अगस्त को मनाया जाता है। इसे महान हॉकी के खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है।ध्यानचंद जी ने भारत की हॉकी को पूरे विश्व में प्रसिद्ध कराया था। उन्होंने अपना उच्च प्रदर्शन दिखा कर भारत को ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक दिलाया था।भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हॉकी के द्वारा पहचान इन्होंने ही दिलाई।इनकी प्रतिभा को सम्मानित करने के लिए ही भारत इनके जन्मदिवस को खेल दिवस के रूप में मनाता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ दिव्या नाथ द्वारा खेल दिवस की प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए कहा गया कि राष्ट्रीय खेल दिवस का महत्व असीम है। यह आयोजन केवल इस दिन का जश्न मनाने के लिए नहीं है बल्कि देश भर में खेलों और खेलों की भावना को जागृत करने का आयोजन है । उत्सव का मतलब है कि इस दिन के महत्व पर प्रकाश डालना और खेल के प्रति छात्राओं का ध्यान आकर्षित करना। इस तरह के दिवस युवा ऊर्जा को मान्यता देते हैं और विभिन्न खेलों के विषय में जागरूकता पैदा करते हैं।इस अवसर पर महाविद्यालय की समस्त छात्राओं एवं शिक्षकों की उपस्थिति एवं सहयोग सराहनीय रहा।
0 टिप्पणियाँ