-->

श्री कृष्ण जन्मोत्सव मेले के दंगल में पहुंचे डीएम सुहास एलवाई,86 किलो में जोंटी जमालपुर ने जीती कुश्ती।


शफी मौहम्मद सैफी दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ग्रेटर नोएडा संवाददाता


ग्रेटर नोएडा। महाभारत कालीन द्रव्य नगरी दनकौर में आजकल श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मेला चल रहा है इसमें रविवार से कुश्तियां शुरू हुई जो मंगलवार तक चलेंगी सोमवार को भी कुश्तियां हुईं जिनका उद्घाटन गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने किया सोमवार को द्रोण केसरी दंगल में 74 किलो भार में नवीन छत्रसाल अखाड़ा दिल्ली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया व आकाश भाटी ग्रेटर नोएडा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया परविंदर खरखोदा व मनोज छपरौली बागपत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया व 86 किलो भार में प्रथम स्थान जोंटी भाटी जमालपुर द्वितीय स्थान अरविंद कुमार छत्रसाल दिल्ली तृतीय स्थान निखिल व प्रदीप ने प्राप्त किया सोमवार के दंगल का उद्घाटन गौतमबुद्धनगर के डीएम ने  किया और समापन एसीपी बृजनंदन रॉय ने विजेताओं को मेडल व प्रमाण पत्र देकर किया इस मौके पर द्रोण गौशाला समिति  की संपूर्ण कमेटी व दनकौर के चेयरमैन अजय भाटी व अधिशासी अभियंता और लगभग 5000 लोग मौजूद रहे इस मौके पर चतर सिंह जिला कुश्ती संघ अध्यक्ष गौतमबुद्धनगर रंजीत पहलवान प्रभारी गौतमबुद्धनगर सतपाल इंटरनेशनल कुश्ती कोच  रवि गुर्जर राष्ट्रीय कुश्ती कोच अंजुम मलिक राष्ट्रीय कोच कुश्ती राजीव यादव कुश्ती कोच उत्तर प्रदेश भी मोजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ