ग्रेटर नोएडा । यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की 74 वीं बोर्ड बैठक बुधवार को संपन्न हुई । प्राधिकरण के चेयरमैन अरविंद कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई अहम निर्णयों पर मुहर लगी । आवंटियों को राहत देने के साथ ही किसानों की कुछ मांगों भी पूरी हुई हैं । मास्टर प्लान- 2041 को बोर्ड की मंजूरी मिल गई है । इसमें इंडस्ट्री पर फोकस किया गया है । इंडस्ट्री का दायरा लगभग दोगुना हो गया है । यमुना एक्सप्रेसवे कीटोल दरों में वृद्धि की गई है । एक सितंबर से यमुना एक्सप्रेसवे पर चलना महंगा हो जाएगा । बोर्ड बैठक में लिए गए निर्णयों के बारे में जानकारी देते हुए प्राधिकरण के सीईओ डॉ . अरुणवीर सिंह ने बताया कि यमुना एक्सप्रेसवे पर टोल दरों में वृद्धि के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है । बाइक , थ्री-- व्हीलर व ट्रैक्टर को छोड़कर अन्य सभी तरह के वाहनों की टोल दरों में वृद्धि की गई है । यमुना प्राधिकरण की 74 वीं बोर्ड बैठक में इससे संबंधित प्रस्ताव पर मुहर लग गई ।
0 टिप्पणियाँ