-->

दो दिवसीय अमृत आयुर्वेद योग महोत्सव स्वस्थ जीवन शैली मेला एवं 40 वीं उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता होगा आयोजन।

राजेंद्र चौधरी संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गाजियाबाद।
गाजियाबाद। दो दिवसीय अमृत आयुर्वेद योग महोत्सव स्वस्थ जीवन शैली मेला एवं 40 वी उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता दिनांक 28 व 29 अगस्त 2022 को डीएलएफ पब्लिक स्कूल साहिबाबाद गाजियाबाद में आयोजित होने जा रहा है। आपको जानकर अति हर्ष होगा गाजियाबाद के डीएलएफ पब्लिक स्कूल साहिबाबाद मैं आयोजित कार्यक्रम अमृत आयुर्वेद योग महोत्सव स्वस्थ जीवन शैली मेला एवं 40 वी उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता आयुर्वेद चिकित्सा औषधी मेला आयोजित होने जा रहा इस आयोजन का शुभारंभ 28 अगस्त को डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु गुरु राज्य आयुष मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के कर कमलों से होगा आयोजन में पूरे प्रदेश से 1000 खिलाडी आयुर्वेद चिकित्सक अपना परामर्श देने एवं आयुर्वेदिक औषधि के प्रति समाज में जागरूकता बड़े इसलिए आयुर्वेदिक कंपनियों का एक्सपो लग रहा है जिसमें सभी आने वाले आगंतुकों को निशुल्क चिकित्सा परामर्श और औषधि आयुष विभाग द्वारा वितरण की जाएंगी। कार्यक्रम का समापन प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण 29 अगस्त 2022 को दोपहर 3:00 बजे डॉ अनिल अग्रवाल राज्यसभा सांसद, नीरज सिंह अध्यक्ष फिक्की उत्तर प्रदेश एवं सुनील शर्मा विधायक साहिबाबाद के द्वारा किया जाएगा यह आयोजन उत्तर प्रदेश योग एसोसिएशन योगासना बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड काउंसिल आयुष विभाग गाजियाबाद इंडियनवैद्य प्राइवेट लिमिटेड एवं डीएलएफ पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होगा आयोजन की मुख्य भूमिका में मयंक गोयल, डॉ अशोक राणा, डॉ मृगनैनी, डॉ पीयूष जुनेजा, अंकुर अग्रवाल, डॉ सीमा जैरथ, राजकुमार वर्मा, गगनदीप कौर के माध्यम से संपन्न होने जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ