राशिद मलिक संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स मुजफ्फरनगर।मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना 75वें स्वतंत्रता दिवस को लेकर कांग्रेस ने डॉक्टर जावेद उस्मानी के नेतृत्व में बुढ़ाना क्षेत्र से मुजफ्फरनगर तक पैदल तिरंगा यात्रा निकाली डॉक्टर गफूर ने कहा कि कांग्रेस ने देशभर में पैदल तिरंगा यात्रा शुरू की है। इस यात्रा के दौरान उन्होंने हमारे युवाओं से कहा कि आजाद देश में आज हम जो आनंद ले रहे हैं, वह योद्धाओं और शूरवीरों के बलिदान की वजह से है। कांग्रेस के कई नेताओं ने भी देश को आजाद कराने में अहम भूमिका निभाई है, इसलिए उन्हें याद करते हुए पूरे देश में तिरंगा यात्रा शुरू की गई है, जो उन बलिदानियों को श्रद्धांजलि होगी।इस पैदल तिरंगा यात्रा में 300 से भी अधिक लोगों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर कांग्रेस के सलीम चौधरी ने कहा कि देश के संस्थानों को भाजपा सरकार बेच रही है। देश बहुत बड़े आर्थिक संकट से जूझ रहा है। अर्थव्यवस्था डूब गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि जिस पार्टी ने अपने कार्यालय में तिरंगा फहराने का केस दर्ज करवाया था, वह आज हर घर तिरंगा लगाने का काम कर रही है।उनकी सच्चाई भी जनता को बतायी जा रही है। आम जनता जीएसटी के बोझ तले पिस रही है। महंगाई आसमान छू रही है, और केंद्र सरकार आंख मूंद कर बैठी हुई है। उसे आम जनता की परेशानियों से कोई लेना देना नहीं है। इन सब बातों को भी इस यात्रा के माध्यम से जनता के समक्ष लाया जा रहा है। भाजपा देश की जनता को आपस में लड़ा कर अपना उल्लू सीधा कर रही है। फूट डालो और राज करो की नीति अंग्रेजों ने इस्तेमाल की थी, और भाजपा भी अंग्रेजों का ही अनुसरण कर रही है।
मुखिया सलीम राणा डॉ अब्दुल गफूर , अयाजुद्दीन नम्बरदार, वकील राणा, रोज़उदीनन सैफी, डॉ सलीम सलीम तोड़ा, हकीमुदिन, वसीम अहमद हसीब ज़ाहिदनगला, डॉ तौफ़ीक़ स्फीय
हरेंद्र त्यागी प्रदेश सचिव, राकेश पुंडीर, पूर्व कार्य, दिलशाद त्यागी, ज़िला सचिव पूर्व, व चरथावल प्रत्याशी रहे अरशद राणा , अनित चौधरी स्वागत कर समापन कराया।
0 टिप्पणियाँ