-->

छात्राओं की युवा संसद ने प्रधानमंत्री चुना, कार्यवाही 24 सितंबर तक स्थगित


मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
दनकौर - शनिवार को कस्बा बिलासपुर स्थित एस डी कन्या इंटर में राज्य सरकार के एकेडमिक कलेंडेर 2022 के आदेश अनुसार युवा संसद, सदन अनुसार सांस्कृतिक और साहित्यिक गतिविधियों का आयोजन हुआ। युवा संसद के पहले सत्र में 90 युवा सांसदो ने प्रतिभाग किया, और 10 छात्राओं की संसदिय कमेटी गठित की गयी। विद्यालय के तीन अनुशासन भवन क्रमशः रानी लक्ष्मीबाई भवन, इंदिरा गांधी भवन और कल्पना चावला भवन ने मिलकर गठबंधन की सरकार बनायी। कक्षा 12 की छात्रा कुमारी कोमल तनवर को 2/3 बहुमत के साथ प्रधानमंत्री चुना गया। मदर टेरेसा भवन विपक्ष में रहा। कक्षा 8 की छात्रा शुमायला को लोकसभा अध्यक्ष और कक्षा 9 की छात्रा माही को लोकसभा उपाध्यक्ष चुना गया। विद्यार्थियों को युवा संसद के नियमो को बताया गया जिसके अनुसार अगले सत्र में कार्यवाही चलेगी। इसी के साथ युवा लोकसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही 24 सितंबर 2022 तक के लिए स्थगित कर दी। अगले सत्र में शपथ ग्रहण समारोह होगा जिसमें प्रधानमंत्री अपना मंत्रिमंडल प्रस्तुत करेंगे। मदर टेरेसा भवन युवा लोकसभा अध्यक्ष के समक्ष विपक्ष का प्रस्ताव पेश करेंगे। अगले सत्र में कुछ अहम मुद्दे जैसे प्लास्टिक निस्तारण, जलवायु परिवर्तन और आत्मनिर्भर भारत पर चर्चा करेंगे और इन पर विधेयक पारित किए जाएँगे। विद्यार्थियों की भवन अनुसार संगीत गायन, संगीत वादन, सांस्कृतिक नृत्य, चित्रकला, रंगोली, निबंध लेखन, कहानी लेखन, वाद विवाद, सुलेख और विज्ञान संगोष्ठी गतिविधियों का सफल आयोजन किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ