-->

जन्माष्टमी 17 अगस्त 2022 से लेकर 19 अगस्त 2022 तक बड़े ही धूमधाम से मनाया जायेगा।

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।
नोएडा। श्री सनातन धर्म मंदिर सैक्टर 19 नोएडा में इस वर्ष भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव लगातार 17 अगस्त 2022 से लेकर 19 अगस्त 2022 तक बड़े ही धूमधाम से मनाया जायेगा। सायं 07 बजे से भजन संध्या , सुंदर नृत्य झांकिया प्रस्तुत की जायेगी । जिसके प्रसिद्ध कलाकार चंद्र मोहन नेगी एवं साक्षी के द्वारा भगवान श्रीकृष्ण का भजन सुनाया जायेगा । 19 अगस्त 2022 को भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का भव्य आयोजन होगा । जिसमे देव दर्शन सभी विग्रहों को पूजन अभिषेक सहस्त्र नामजाप सायं 05:00 बजे भगवान श्रीकृष्ण लड्डू गोपाल जी को विराजमान कराया जायेगा । रात्रि 12 बजे महाआरती भगवान जन्म अभिषेक व आतिशबाजी एवं प्रसाद वितरण किया जायेगा । कार्यक्रम में मुख्य गरिमामयी उपस्थिति सांसद , गौतमबुद्धनगर डा . महेश शर्मा जी एवं पंकज सिंह विधायक नोएडा एवं विमला बाथम अध्यक्ष , महिला आयोग उ ० प्र ० के द्वारा जन्म अभिषेक पूजन किया जायेगा । इस वर्ष सनातन धर्म मंदिर नोएडा को आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव को देखते हुए पूरे मंदिर प्रांगण को बिजली से रोशन किया गया है । जिसमें तिरंगे की छटा देखने को मिलेगी । मंदिर समिति की ओर आनेवाले सभी भक्तों के लिए बाहर से ही बैरोकेटिंग की व्यवस्था की गई जिससे भक्तों को आनेजाने में कोई असुविधा न हो । सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए सी.सी.टी.बी. कैमरे , सुरक्षा गार्ड एवं वालियंटर एवं समिति के सदस्य पूरी सेवा करेंगे । आज सभी भक्तों ने भजन संध्या का पूर्ण आनंद नाच गाकर उठाया । भगवान श्री कृष्ण की जयकारों से मंदिर प्रांगण गुंज उठा । कार्यक्रम में रामवतार गोयल , गिरीश बत्रा , विपिन मल्हन , एस . सी . गोयल , सुनील गुप्ता , संजय गोयल , कुलदीप गुप्ता , संजय बाली , सत्नारायण गोयल , विपिन बंसल , टी.एन. गोविल , सुशील भारद्वाज , टी . एन . चौरसिया , रमेश कुमार , एन के अग्रवाल , एस.के.एस. राणा , अल्पेश गर्ग , वीरेश तिवारी , मित्रा शर्मा , प्रमोद रंगा , सौरभ गोविल आदि काफी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ