अंधेरे के साये में डुबा ग्रेटर नोएडा सेक्टर जीटा फर्स्ट।
ग्रेटर नोएडा। राकेश चौधरी सामाजिक कार्यकर्ता ने दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स के संवाददाता को बताया कि ग्रेटर नोएडा के सेक्टर जीटा फर्स्ट के निवासी श्याम होने के साथ ही घरों में निकलना बंद कर देते हैं क्योंकि खाली पड़े प्लॉटों एवं सेक्टर में लाइट के न आने से सांप एवं अन्य जंगली जानवरों का खतरा बना हुआ रहता है। सुविधा के नाम पर ग्रेटर नोएडा की तरफ से टूटी हुई सड़क है, बंद पड़ी नालिया एवं खराब हुई स्ट्रीट लाइटें सेक्टर के विकास कार्यों का बखान कर रही हैं। प्राधिकरण अधिकारियों से अनेकों बार शिकायत करने के बावजूद भी प्राधिकरण के अधिकारी एवं कर्मचारी गहरी नींद सोए हुए हैं। सैक्टर में कभी भी कहीं पर भी ग्रेटर नोएडा की लापरवाही से बड़ी घटना घट सकती है जिसका दोषी केवल प्राधिकरण ही होगा।
0 टिप्पणियाँ