राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पीएम नरेंद्र मोदी, सरदार पटेल, सिनेमा व खेल जगत से जुड़े प्रख्यात हस्तियों के पुतले मौजूद।
नोएडा। सेक्टर-18 स्थित डीएलएफ मॉल में मंगलवार से मैडम तुसाद संग्रहालय शुरू हो गया है। पहले दिन दर्जनों लोगों ने संग्रहालय में देश दुनिया की विख्यात हस्तियों के मोम के पुतलों के साथ सेल्फी लेकर उन पलों को यादगार बनाया। यहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पीएम नरेंद्र मोदी, सरदार पटेल समेत अन्य आजादी के नायक और सिनेमा व खेल जगत से जुड़े प्रख्यात हस्तियों के पुतलें मौजूद है। संग्रहालय बेहद भव्य और आकर्षक तरीके से तैयार किया गया है। पुतलों की बनावट को देख लोगों की आंखें चकाचौंध रही, वहां कोई भी खुद को उनके साथ सेल्फी लेने से नहीं रोक सका।
------------------------
इन हस्तियों के पुतले मौजूद
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, सरदार पटेल, सुभाष चंद्र बोस, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम, कॉमेडी किंग कपिल शर्मा, राज कपूर, अनिल कपूर, रणबीर कपूर, सलमान खान, मधुबाला, टॉम क्रूज, माइकल जेक्सन, श्रेया घोशाल, दिलजीत दोसांज, लेडी गागा, सोनू निगम, आशा भोसले, जाकिर हुसैन, जस्टिन बीबर, मेरी कोम, यूसेन बोल्ट, विराट कोहली, लियोनेल मेसी, मिल्खा सिंह, कपिल देव, सचिन तेंदुलकर, क्रिस्टीनो रोनाल्डो, किम कार्दशियन, मर्लिन मुनरो, लियोनार्डो डिकैप्रियो, करीना कपूर, स्कारलेट जॉनसन, शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, कटरीना कैफ, ऋतिक रोशन, माधूरी दीक्षित, सन्नी लीयोन, विल स्मिथ, डेविड बेहकम।
----------------------------------
संग्रहालय को रंग बिरंगी रोशनी से बेहद आकर्षक बना है, जो दूर से ही लोगों अपनी तरफ आकर्षित करता है। प्रवेश द्वार पर खासतौर पर बच्चों का ध्यान खींचने के लिए मोटू पतलू के पुतले उनका अपनी फुरफुरी दुनिया में स्वागत करते नजर आते हैं। दाएं मुड़ते ही कॉमेडी किंग कपिल शर्मा मुस्कुराहट के साथ बाहें फैलाकर खड़े नजर आते हैं। संग्रहालय में जितना अंदर जाएंगे, उतने ही अप्रत्याशित पुतले देखने को मिलते हैं। संग्रहालय 16 हजार वर्गमीटर में फैला है। हर अलग-अलग क्षेत्र में लोकप्रिय शख्सियतों के पुतले मौजूद है। संग्रहालय में जीवित व दिवंगत दोनों हस्तियां मौजूद है। छोटे बच्चों को यहां उनके मनपसंद कार्टून कैरेक्टर से मिलने का मौका मिलेगा। संग्रहालय में उन भारतीय हस्तियों के पुतले ज्यादा है, जिन्होंने कई तरीकों से आमजन की जिंदगी पर गहरा असर डाला है। लोगों को यहां ठहरने पर एक अलग अनुभव महसूस होगा। फिलहाल संग्रहालय में विजिट करने पर व्यस्क के लिए टिकट की राशि 960 रुपए और बच्चों के लिए 760 रुपए निर्धारित किए गए हैं। लोग सुबह 11:30 बजे से शाम 7:30 बजे तक अपने पसंदीदा हस्तियों का दीदार कर सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ