-->

महिला उन्नति संस्था ने आज गुरुपूर्णिमा के अवसर पर अपने शैक्षिक अभियान "बेटी पढ़ाओ-आगे बढ़ाओ" के अंतर्गत साप्ताहिक "शिक्षा जागरूकता अभियान" का हुआ शुभारंभ।




शफ़ी मोहम्मद सैफ़ी दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता ग्रेटर नोएडा



ग्रेटर नोएडा।शैक्षणिक सत्र 2022-23 में बेटियों की अधिक से अधिक भागीदारी को लेकर सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था ने आज गुरुपूर्णिमा के अवसर पर अपने शैक्षिक अभियान "बेटी पढ़ाओ-आगे बढ़ाओ" के अंतर्गत साप्ताहिक "शिक्षा जागरूकता अभियान" का शुभारंभ किया। अभियान का शुभारंभ ग्रेटर नोएडा वेस्ट के खेड़ा चौगानपुर गांव स्थित एम आर मैमोरियल पब्लिक स्कूल की छात्रा अनन्या ने रिबन काटकर किया। मार्च के दौरान स्कूली बच्चों ने तख्तियां लेकर और नारे लगाकर लोगों को नारी शिक्षा का सन्देश दिया। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक डा राहुल वर्मा ने कहा कि हर साल घोषित होने वाले विभिन्न शिक्षा बोर्डों अथवा प्रतियोगी परीक्षाओं में बेटियां लड़कों के मुकाबले अव्वल आती है फिर भी बेटियों की शिक्षा को लेकर लोग उदासीन रवैया अपनाते हैं हमें अपनी बेटियों को शिक्षा के हर संसाधन उपलब्ध कराने चाहिये। ग्रेटर नोएडा वेस्ट प्रभारी एकता भटनागर ने बताया कि संस्था द्वारा बेटियों को अधिक से अधिक संख्या में स्कूल तक पहुंचाने के उद्देश्य के साथ सात दिवसीय शिक्षा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसकी शुरुआत गौतमबुद्धनगर से की गई है । संगठन सदस्यों द्वारा अभियान के अंतर्गत सात दिन तक प्रदेश के विभिन्न जनपदों में अलग अलग माध्यमों से लोगों को जागरूक करने के लिए नारी शिक्षा को लेकर कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। वहीं स्कूल प्रबंधक अजयपाल भाटी ने कहा कि इस तरह के जागरूकता कार्यक्रमों से लोग बेटियों की शिक्षा को लेकर प्रेरित होते हैं स्कूल प्रबंधन खुद भी समय समय पर विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लोगों को बेटियों को शिक्षा प्रदान करने के लिए मोटिवेट करता रहता है।इस अवसर पर उपाध्यक्ष रणवीर चौधरी, विजय तंवर, प्रधानाध्यापक नरेश कुमार, चरणदास, ज्योति चौधरी, सुशीला, रिंकी, सोनिया, साधना और सोनू कुमार आदि सदस्य मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ