-->

गाजियाबाद पुलिस लाईन में दीक्षांत समारोह भव्यता के साथ किया गया आयोजित।

जितेंद्र सिंह संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गाजियाबाद।
गाजियाबाद। पुलिस लाईन गाजियाबाद के परेड ग्राउंड में आरक्षी पीएससी की दीक्षांत समारोह परेड भव्यता के साथ आयोजित किया गया दीक्षांत समारोह परेड में जनपद गाजियाबाद के आरक्षी पीएससी के आधारभूत प्रशिक्षण हेतु 44 वीं वाहिनी पीएससी मेरठ से 178 रिकुट आरक्षी पीएसी द्वारा प्रतिभाग किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि जितेन्द्र कुमार सिन्हा मा0 जनपद न्यायालय गाजियाबाद द्वारा परेड का मान प्रमाण ग्रहण किया गया दीक्षांत परेड के परेड कमांडर प्रथम रिकुट आरक्षी चेस्ट नं0 65 संदीप कुमार परेड कमाण्डर द्वितीय रिकुट आरक्षी चेस्ट नं0 147 आकाश तथा परेड कमाण्डर तृतीय रिकुट आरक्षी चेस्ट नं0 3 गजेन्द्र सिंह पंवार नियुक्त थे जिनकी कमाण्ड पर परेड द्वारा 5 वी वाहिनी सी0आई0एस0एफ0 बैंड यूनिट की धुन पर उच्चकोटि का मार्च पास्ट किया गया मुख्य अतिथि मोहदय द्वारा परेड के निरीक्षण के उपरांत परेड को सम्बोधित किया तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद द्वारा सभी रिकुट आरक्षियों को कर्तव्य के प्रति ईमानदारी एवं सत्यनिष्ठा की सपथ ग्रहण कराई गई तथा इस अवसर पर परेड ग्राउण्ड को उच्च कोटि का सजाया गया था सलामी मंच के चारो ओर विभिन्न प्रकार की रंगोली बनाई गई थी संपूर्ण परेड ग्राउण्ड पर रंगीन कपड़े के बैनरों एवं गुब्बारों से राष्ट्रीय ध्वज का प्रतीक तिंरगा प्रदर्षित किया गया जो परेड ग्राउण्ड की भव्यता को बढ़ा रहे थे परेड ग्राउण्ड पर जगह जगह लोहे के पोल लगाकर झण्डे फहराये गये थे दीक्षांत समारोह में निपुण अग्रवाल पुलिस अधीक्षक नगर प्रथम/लाइन्स ईरज राजा, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दीक्षा शर्मा, पुलिस अधीक्षक अपराध ज्ञानेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर द्वितीय, अभिजीत आर संकर  सहायक पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी साहिबाबाद, सुनील कुमार मुख्य अग्निशमन अधिकारी, व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण तथा रिकुट आरक्षियों के विभिन्न जनपदों से आये परिजन उपस्थित रहे दीक्षांत परेड समारोह की सम्पूर्ण व्यवस्था उदल सिंह प्रतिसार निरीक्षक गाजियाबाद तथा ललित कुमार प्रभारी आर0टी0सी0 के निकट पर्यवेक्षण में की गयी, उक्त दीक्षांत समारोह में आर0टी0सी0 के वाहय एवं अंत विषयो की परीक्षा में उच्च स्थान प्राप्त करने वाले रिकुट आरक्षियों को मुख्य अतिथि जितेन्द्र कुमार सिन्हा मा0 जनपद न्यायाधीश गाजियाबाद पुरुस्कार प्रदान किये गये रि0आर0 चेस्ट नं0 77 सागर पाल ने अंत विषयो के योग में प्रथम स्थान, रि0आर0 चेस्ट नं0 6 विकास कुमार ने वाहय विषयो के योग में प्रथम स्थान प्राप्त किया रिकुट आरक्षी चेस्ट नं073 आयुष मलिक ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर आर0टी0सी0 में स्वांग सर्वोत्तम स्थान प्राप्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ