गौतम बुद्ध नगर कु० मायावती राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बादलपुर, गौतम बुद्ध नगर की स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर रजत जयंती समारोह का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक माननीय प्रो० (डॉ०) अमित भारद्वाज उपस्थित रहें। उनके अतिरिक्त इस महाविद्यालय की अनवरत प्रगति में अपना अमूल्य योगदान देने वाले सम्मानित पूर्व प्राचार्य, पूर्व एवं वर्तमान क्षेत्राधिकारी, सेवानिवृत प्राध्यापक, अन्य महाविद्यालयों में स्थानांतरित प्राध्यापक एवं विशिष्ट उपलब्धिलब्ध पुरातन छात्राओं ने विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हो कार्यक्रम की शोभा बढ़ायी। कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण से किया गया तत्पश्चात मुख्य अतिथि प्रो० (डॉ०) अमित भारद्वाज जी एवं तत्कालीन निदेशक उच्च शिक्षा डॉ शिव शंकर सिंह का स्वागत पादप एवं उत्तरीय भेंट कर महाविद्यालय प्राचार्य प्रो० (डॉ०) दिव्या नाथ जी द्वारा किया गया। उपस्थित सभी सम्मानित अतिथियों का स्वागत पादप एवं उत्तरीय के द्वारा किया गया। सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए महाविद्यालय प्राचार्य प्रो० (डॉ०) दिव्या नाथ जी ने अपने स्वागत उद्बोधन में कहा कि यह अत्यंत हर्ष और गौरव का विषय है कि महाविद्यालय निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर होता हुआ आज अपना रजत जयंती समारोह मना रहा है। इस महाविद्यालय की प्रगति में अपना अमूल्य सहयोग देने वाले और आज इस समारोह में उपस्थित होकर इसकी शोभा बढ़ाने वाले सभी का मैं हार्दिक अभिनंदन और स्वागत करती हूँ।
कार्यक्रम को गति प्रदान करते हुए महाविद्यालय की छात्राओं ने डॉ बबली अरुण के निर्देशन में अत्यंत मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिन्होंने सभी को मंत्रमुग्ध करते हुए अत्यंत ही उल्लास एवं आनंदपूरित कर दिया। तत्पश्चात सम्मानित पूर्व प्राचार्यों ने इस महाविद्यालय से जुड़ी अपनी अविस्मरणीय स्मृतियों एवं अनुभवों को साझा किया। साथ ही महाविद्यालय का नाम रोशन करने वाली पुरातन छात्राओं ने अपनी प्रगति का सम्पूर्ण श्रेय इस महाविद्यालय और यहाँ के सभी प्राध्यापकों को दिया। समारोह के मुख्य अतिथि प्रो अमित भारद्वाज ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि महाविद्यालय के रजत जयंती समारोह में उपस्थित होकर अत्यंत हर्षित हूँ। महाविद्यालय का निरीक्षण एवं संपूर्ण प्रगति का अवलोकन कर मुझे यह विदित हुआ कि क्यों यह महाविद्यालय राजकीय महाविद्यालयों में सर्वोत्तम स्थान पर है। इसके लिए मैं सभी को हार्दिक बधाई देता हूं। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि एवं सभी विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। सभी ने समारोह की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। कार्यक्रम का संचालन डॉ रश्मि कुमारी एवं डॉ श्वेता सिंह ने किया। समारोह में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक अत्यंत हर्ष उल्लास सहित उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ