-->

जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल स्वर्ण नगरी ग्रेटर नॉएडा में मनाया गया आज़ादी का अमृत उत्सव, आजादी की ऐतिहासिक घटनाओं का किया गया चित्रण।


दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा।आजादी का महोत्सव का उद्देश्य देशभर में देशभक्ति की भावनाओ का प्रसार करना है । गुमनाम शहीदों की गाथाएं जन जन तक पहुँचाना है, ताकि युवा पीढ़ी के दिलो दिमाग पर देशप्रेम की भावनाओं का संचार हो। इस अभियान के अंतर्गत शनिवार को जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल, स्वर्ण नगरी ग्रेटर नॉएडा में आज़ादी का अमृत उत्सव महोत्सव मनाया गया जिसमे कक्षा तीन व चार के विद्यार्थियों द्वारा रंगा -रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया I कार्यक्रम का थीम (विषय ) स्वतंत्रता की और यात्रा था I जिसमें 1914 से लेकर आज़ादी तक की ऐतिहासिक घटनाएँ जैसे - जालियाँवाला बाग हत्याकांड, भारत छोड़ो आंदोलन,आज़ाद हिन्द फौज , रानी लक्ष्मीबाई , भगत सिंह, राज गुरु , सुखदेव आदि को सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया गया I सभी बच्चों ने रंग -बिरंगी पोशाकों में अनेक नृत्य किए जैसे - भांगड़ा , क़दम क़दम बढ़ाये जा, रंग दे बसंती चोला और नाट्य अभिनय द्वारा दर्शकों का मन मोह लिया I अभिभावक अपने बच्चों में छिपे कौशल को देखकर गौरवान्वित हो गए विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ0 रेनू सहगल ने अपने उद्बोधन में विद्यालय के इस कार्यक्रम की प्रशंसा की और छात्रों का उत्साहवर्धन किया अभिभावकगण ने भी बहुत सराहना की I

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ