गाजियाबाद। एंटी करप्शन इंटरनेशनल काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मुकुल शर्मा ने बताया कि भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिए संकल्पित एंटी करप्शन इंटरनेशनल काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मुकुल शर्मा व राष्ट्रीय महासचिव राजिंदर सिंह ने दूधेश्वरनाथ मंदिर के महंत नारायण गिरी से शिष्टाचार भेंट की। डॉ मुकुल शर्मा व राजिंदर सिंह ने महंत को अंगवस्त्र पहनाकर व संस्था का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। नारायण गिरी को डॉ शर्मा ने अपने भ्रष्टाचार मुक्त भारत अभियान से अवगत कराया और कई विषयों पर चर्चाऐं की। महंत ने भी समाज में बढ रहे उत्पीड़न के लिए अपना सहयोग देने की बात कही। राष्ट्रीय महासचिव राजिंदर सिंह ने भी संस्था द्वारा किए कार्यों पर प्रकाश डाला। महंत ने समाज कल्याण व महिला सशक्तिकरण के साथ साथ कहा कि हमें न सिर्फ महिलाओ के लिए बल्कि, बाल मजदूरी, समाज की कुंठित सोच पर कार्य करने की आवश्यकता है उन्होंने कहा इसके लिए मेरी जहाँ आवश्यकता होगी मैं सदैव आपके साथ रहूंगा। अंत में डॉ शर्मा ने महंत नारायण गिरी को एंटी करप्शन इंटरनेशनल काउंसिल के संरक्षक पद पर सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई।
0 टिप्पणियाँ