ग्रेटर नोएडा।शारदा विश्विद्यालय में आज स्टार्टअप के ऊपर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें भारत के प्रसिद्ध उदयमी लोग शामिल हुए और छात्रों के साथ अपने विचार बांटे । यह कार्यक्रम मुख्य तौर पर युवाओं के लिए था जो की इस देश का भविष्य है और वह अपने विचारों को रखकर खुद को ,समाज को और इस देश को आगे बढ़ा सकते है।
शारदा विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर वाईके गुप्ता जी ने बताया कि भारत देश को आगे बढ़ाने में स्टार्टअप का योगदान बहुत रहा है। हमने शारदा विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए एक अलग सा मंच शारदा लॉन्चपैड के नाम से तैयार किया हुआ है जहाँ पर सभी छात्र -छात्राएं अपने विचार को रखते है और फिर उनके विचार को सम्मान करते हुए शारदा प्रबंधन और प्रोफेसर द्वारा उस पर काम किया जाता है जिससे कल को वह देश मे एक प्रसिद्ध उदयमी बनकर रोजगार बढ़ा सकें और देश के शेक्षिक ,उद्योग और शोध को सुधार सके।उन्होंने आगे बताया कि स्टार्टअप को हमे बढ़ावा देना चाहिए प्रधानमंत्री मोदी जी भी स्टार्टअप इंडिया, आत्मनिर्भर भारत, मेक इन इंडिया जैसे चीज़ों को बहुत तेज़ी से उठा रहे है। अगर इस देश की आबादी का 5 प्रतिशत लोग भी स्टार्टअप पर काम करे तो भारत बहुत तेज़ी से आगे बढ़ेगा।एमएमआईएफ के चेयरमैन डॉ एस कृष्णा कुमार ने बताया कि आजकल जैव प्रौदयोगिकी और कृषि स्टार्टअप ने भारत मे इस समय बहुत ज्यादा तेजी से पकड़ बना रखी है। हमारा देश 65 प्रतिशत युवाओ वाला देश है और अगर इस देश का हर युवा नौकरी की जगह उदयमी बनने की सोचे तो देश की आर्थिक स्थिति तेज़ी से बढ़ेगी।
रेडियो जॉकी के प्रसिद्ध कलाकार आरजे नितिन ने बच्चो के साथ काम के अतिरिक्त हसी मज़ाक और नाच गान करके उनके मन को बहलाया और उन्हें आने वाले कल की शुभकामना दी और बताया कि कोई भी काम छोटा या बड़ा नही होता आप जो भी करना चाहे उसमे बस ईमानदारी और लगन होनी चहिए।शारदा स्कूल ऑफ मीडिया ,फ़िल्म एंड इंटरटेन्मेंट की डीन डॉ रीतू सूद का कहना है कि आजकल फ़िल्म मेकिंग और एक्टिंग के प्रति युवाओ में काफी दिलचस्पी दिखाई देती है जबसे वेब सीरीज का जमाना स्टार्ट हुआ है कई तरह के अवसर पैदा हुआ है, युवा लोग इसके पीछे कड़ी मेहनत करके अपने आप को और इस देश को आगे बढ़ा रहे है इस मौके पर मौजूद प्रसिद्ध उदयमी जगत के लोग, आरजे नितिन ,कमिशनर पंजाब - रेखा गुप्ता ,शारदा विवि के रजिस्ट्रार -विवेक गुप्ता, डीन बिजनेस स्टडीज प्रो जयंती रंजन आदि सभी उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ