ग्रेटर नोएडा।दनकौर के एसडीआरवी कॉन्वेंट स्कूल में फायर स्टाफ ने विद्यार्थियों को आग से बचाव के तरीकों के बारे में अवगत करवाया। विद्यार्थियों को मौखिक जानकारी के साथ-साथ प्रायोगिक विधि द्वारा आग से बचाव के विभिन्न तरीकों के बारे में बताया गया। इकोटेक फर्स्ट फायर स्टेशन के एफएसओ जितेन्द्र कुमार ने विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार की आग व उनको बुझाने के लिए विभिन्न प्रकार के अग्निशमन यंत्रों के उपयोग की जानकारी दी। उन्होंने घरेलू गैस सिलेंडर में आग लगाकर बताया कि कैसे हम सुरक्षित तरीकों से विस्फोट होने से बचा सकते हैं उन्होंने खेत खलिहान के पास बीड़ी, सिगरेट न पीये और न ही किसी को पीने दे, गैस सिलेंडर से आग की लपटें निकलते समय सूती कपड़े को पानी में भिगोकर लपटों को बंद कर देने आदि की जानकारी दी इस दौरान स्कूल की प्रधानाचार्या गार्गी घोष के अलावा पूरा स्टाफ और 200 विद्यार्थी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ