ग्रेटर नोएडा। बिलासपुर कस्बे में एनपीसीएल बिजली आपूर्ति करती है गुरुवार को एनपीसीएल के अधिकारियों ने बिलासपुर कस्बे के उपभोक्ताओं से ऑनलाइन मीटिंग कर वहां की समस्याओं के बारे में जानकारी ली इस मौके पर एनपीसीएल के मैनेजर गौरव शर्मा डिप्टी मैनेजर पवन गौतम डिप्टी मैनेजर प्रभात रंजन असिस्टेंट मैनेजर अवधेश प्रताप एग्जीक्यूटिव इंजीनियर अभिषेक रंजन के अलावा रविंद्र सिंह नेगी और अर्पिता पांडे भी इस ऑनलाइन मीटिंग में शामिल रहे इस मौके पर उपभोक्ताओं ने मीटर फाल्ट लाइन फाल्ट न्यू कनेक्शन प्रॉब्लम, डीपीएस प्रॉब्लम के बारे में शिकायत की बिजली उपभोक्ता राखी जोगी ने कहा कि उनके बिजली के मीटर में पानी चला गया है काफी समय से वह शिकायत कर रही है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही इसके अलावा कई उपभोक्ताओं ने ओवरलोड के कारण ट्रांसफार्मर खराबी के बारे में शिकायत की इस बारे में एनपीसीएल कंपनी के मैनेजर गौरव शर्मा ने कहा कि जो भी शिकायत की गई हैं उन्हें प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा उन्होंने कहा कि जल्द ही एनपीसीएल बिजली चोरों के खिलाफ एक सघन अभियान चलाएगा और उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी उन्होंने कहा कि बिलासपुर में ओवरलोड की समस्या है लोगों ने कम लोड के कलेक्शन ले रखे हैं जिस कारण लोड बढ़ जाने पर ट्रांसफार्मर में फॉल्ट हो जाता है उन्होंने कहा कि शिकायत के बाद कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचते हैं और समस्या को हल किया जाता है उन्होंने कस्बे वासियों से भी सहयोग की अपील की और कहा कि एनपीसीएल के बिजली चोरों को पकड़ने में उनकी मदद करें बिजली के तारों के जर्जर होने पर उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे लाइने बदली जा रही हैं ट्रांसफार्मरों को भी सुधारा जा रहा है जल्दी बिलासपुर कस्बे में विद्युत आपूर्ति सुधर जाएगी इस मौके पर एनपीसीएल के सुपरवाइजर विनोद भाटी आदिल खान शमीम आलम राकेश भी मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ