-->

मंगलमय इंस्टीट्यूट मेनेजमेंट एंड टैक्नोलाॅजी में शिक्षाविदों एवम् शोधकर्ताओं के लिये फेकेल्टी डेवलेपमेंट प्रोग्राम का हुआ आयोजन।




शफ़ी मोहम्मद सैफ़ी दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता ग्रेटर नोएडा


ग्रेटर नोएडा।मंगलमय इंस्टीट्यूट मेनेजमेंट एंड टैक्नोलाॅजी में 18 से 22 जुलाई तक शिक्षाविदों एवम् शोधकर्ताओं के लिये फेकेल्टी डेवलेपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डा0 साहिल गुप्ता (चंडीगढ़ यूनिवर्सिटि), डा0 सुमित नरूला (एमिटि स्कूल ऑफ कम्यूनिकेशन ग्वालियर) व डा0 पूजा गोयल (दिल्ली यूनिवर्सिटि) रहे। । इसके अलावा डा0 सुमित, द्वारा क्लोन जनरल से कैसे बचे इस पर भी जानकारी दी गयी एवं डा0 पूजा गोयल ने लिटरेचर रिव्यू कैसे करें इस पर अत्यन्त महत्वपूण जानकारी दी।
समापन समारोह में डा0 गीति शर्मा ने सभी अतिथियों का सम्मान किया और सफलतापूर्वक आयोजन के लिये टीम को बधाई दी। प्रोग्राम के  अंतिम दिन वाइस चेयरमैन  आयुष मंगल, एक्सीक्यूटिव निदेशिका  प्रेरणा मंगल, आईक्यूएसी डायरेक्टर डा0 अजय प्रताप सिंह व निदेशिका डा0 गीति शर्मा ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र वितरित किये।डा0 श्वेता कुलश्रेष्ठ, डा0 मीनाक्षी शर्मा, डा0 पूजा गोयल, डा0 सीमा सिंह ने प्रोग्राम को कोर्डिनेट किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ