दनकौर क्षेत्र के हाजीपुर के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र के पद पर कार्यरत राजकुमार ने मिसाल पेश करते हुए कई अनोखे कार्य किए जिसमें सबसे पहले छात्रों के लिए कक्षा कक्ष में एयर कंडीशन एैसी , विधालय के लिए इनवेटर बैटरी ,कक्षा कक्ष में पर्दे, कक्षा कक्ष के लिए तूफान पंखे, विद्यालय में गमले, ये सभी कार्य राजकुमार शिक्षा मित्र ने स्वय कराये. पानी की व्यवस्था ,और कायाकल्प के अंतर्गत यमुना प्राधिकरण के द्वारा कार्य चारदीवारी विकलांग शौचालय ,रैंप इन्टरलाकिग टेल आदि सभी व्यवस्थाएं कराने मे राजकुमार शिक्षा मित्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही है .
0 टिप्पणियाँ