-->

स्वर्ण पदक जीतने के बाद जिले के आगमन पर पहलवान बबीता नागर का हुआ, ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत।

महेश चन्द्रा संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्धनगर।

ग्रेटर नोएडा । जिला गौतम बुद्ध नगर ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गांव सदल्लापुर की बेटी ने जिले का नाम पुरे विश्व में रोशन किया। विश्व पुलिस गेम्स (वल्र्ड पुलिस चैंपियनशिप) में कुश्ती (रेसलिंग) का स्वर्ण पदक जीतकर पूरी दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ाने वाली देश की लाड़ली बेटी बबीता नागर का आज अपने पैतृक गांव सादुल्लपुर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। गाडिय़ों के लम्बे काफिले के साथ गांव में पहुंची पहलवान बबीता के स्वागत में भारी हुजुम मौजूद था। सर्वविदित है कि विश्व पुलिस गेम्स में कुश्ती का स्वर्ण पदक जीतने वाली बबीता नागर ग्रेटर नोएडा के सादुल्लापुर गांव की रहने वाली है। आज प्रात: 9 बजे सुश्री नागर का काफिला ग्रेटर नोएडा वेस्ट के एक मूर्ति चौक पर पहुंचा। उनके स्वागत के लिए दर्जनों गांवों में ग्रामीण, सामाजिक कार्यकर्ता व राजनेता मौजूद थे। सादुल्लापुर पहुंचने में इस काफिले को कई घंटे का समय लगा। 

गांव तक के रास्ते में कई जगह शानदार स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में आल नोएडा स्कूल्स पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष यतेंद्र कसाना के साथ सैकड़ों ग्रामीणों द्वारा सैनी ग्राम के चौराहे पर स्वागत किया गया।स्वागत है! अभिनंदन है! समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिलाध्यक्ष फकीर चन्द नागर ने कहा कि आज बबीता नागर ने स्वर्ण पदक जीतने के बाद भारत की सरजमी पर पहला कदम रख अपनी गांव की बेटी बबीता नागर का ढोल नगाड़े के साथ भव्य स्वागत कर अभिनंदन कर आभार प्रकट किया। बबीता नागर पर देश को नाज है । ग्रामवासियों की तरफ से चौधरी वीरेंद्र सिंह के द्वारा पहलवान बबीता नागर को गदा भेंट कर स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों मे मुख्य रूप से दिनेश नागर, अनिल नागर, विशाल नागर, श्रीकांत हूँन, योगेश नागर, भरत सिंह, जितेंद्र बाबा, सुरेश, संदीप नागर, विकास नागर आदि सैकड़ों ग्रामीण और नगर वासी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ