गौतम बुद्ध नगर दिनांक 14-07-2022 तथा 15-07-2022 को सावित्री बाई फुले बालिका इन्टर कॉलेज में ‘ पानी नहीं, केवल स्तनपान अभियान’ के तहत दो दिवसीय जन जागरुकता अभियान चलाया गया, जिसके अन्तर्गत सामान्य जनसमूह को छः माह तक के शिशुओं को केवल स्तनपान कराने के लिए प्रेरित किया गया । इस अभियान के अन्तर्गत छात्राओं ने विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जहां प्रार्थना सभा में कई रोचक कविताएँ तथा संक्षिप्त भाषण द्वारा लोगों को इस तथ्य से अवगत कराया गया कि भारत में बाल मृत्यु दर में कमी लाने के लिए छः माह तक के शिशुओं को केवल स्तनपान कराना ही आवश्यक है, शिशु को छः माह तक ऊपर से पानी देने की भी बिल्कुल आवश्यकता नहीं होती । ऊपर से पानी मात्र देने से भी शिशुओं को संक्रमण होने की संभावना बढ़ जाती है । अत: इस सन्दर्भ में लोगों को प्रेरित तथा जागरूक करने के लिए विद्यालय की छात्राओं ने रैली का भी आयोजन किया जिसमें कक्षा आठ से दस तक की छात्राओं ने भाग लिया । इस रैली का नेतृत्व एन सी सी की छात्राओं ने विघालय की अध्यापिकाओं के निर्देशन में किया । छात्राओं ने चित्रकारी एवं स्लोगन के माध्मय से भी अपनी बात को सरलता एवं प्रभावपूर्ण ढंग से रखते हुए लोगों को जागरूक किया |
0 टिप्पणियाँ