-->

तीन आंगनवाड़ी केंद्रों को जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी ने लिया गोद, बनेंगे आदर्श आंगनवाड़ी केंद्र।




शफ़ी मोहम्मद सैफ़ी दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता ग्रेटर नोएडा


गौतमबुद्धनगर।सरकार द्वारा आंगनवाड़ी केंद्रों को आदर्श आंगनवाड़ी केंद्र के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया है जिन्ह5 आदर्श आंगनवाड़ी केंद्र बनाया जाएगा बिसरख विकासखंड में चिपयाना बुजुर्ग, चिपियाना पंचशील व चिपयाना खुर्द को  जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी ने गोद लिया है इस बारे में जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी ने बताया कि आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र योजना का मुख्य उद्देश्य बच्चों को कुपोषण मुक्त करना, साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्रों में पंजीकृत तीन से छह वर्ष के बच्चों के लिए अर्ली चाइल्ड केयर एजुकेशन (ईसीसीई) स्तर में सुधार लाना तो है ही साथ ही साथ आधारभूत सुविधाओं का बेहतर बनाना भी है इसके तहत आधारभूत सुविधाएं जैसे स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था, बाल मैत्री इज्जतघर उपलब्धता, विद्युतीकरण, पोषण वाटिका, रंगाई-पुताई, भवन की भौतिक स्थिति, नौनिहालों के बैठने के लिए कुर्सी-मेज, खेलकूद के लिए खिलौने व अन्य सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी उन्होंने कहा कि सरकार की यह योजना बड़ी महत्वपूर्ण है इसे लागू कराने के लिए सभी प्रतिबद्ध हैं मेरे द्वारा लिए गए तीनों गांव को आदर्श आंगनवाड़ी केंद्र से जुड़ी सभी सुविधाओं से परिपूर्ण कराया जाएगा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ