आलोक नागर फोटो।
ग्रेटर नोएडा। महासचिव आर डब्लू ए डेल्टा टू ग्रेटर नोएडा आलोक नागर ने सुरेंद्र सिंह मुख्य कार्यपालक अधिकारी
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को लिखा पत्र।
पत्र में महासचिव आर डब्लू ए डेल्टा टू ग्रेटर नोएडा आलोक नागर ने बताया कि
सैक्टर डेल्टा टू कम्पलीशन के खाली/ताला बंद मकानों में हो रही गन्दगी ओर बड़ी बड़ी झाड़ियां। समस्त ग्रेटर नोयडा के सैक्टरों में खली पड़े हुए या ताला बंद कम्पलीशन के मकानों की तरफ दिलाना चाहता हूं। इन मकानों में बरसात के समय झाड़ी/घास बहुत बढ़ जाती है जिसके कारण इनमे विषैले सांप, गुहेरा आदि आये दिन निकलते रहते है। जिनसे बच्चे और बड़े सभी को जान का खतरा रहता है लोग डरे हुए रहते है। इनको पकड़वाने के लिए भी प्राधिकरण की तरफ से कोई व्यवस्था नही है जबकि प्राइवेट किसी सपेरा को बुलवाया जाता है तो वो मोटी रकम वसूलते है और फिर भी स्तिथि ऐसे ही बनी रहती है। इस तरह खली पड़े हुए कम्पलीशन के मकानों की साफ़ सफाई की व्यवस्था करायी जाये, या उन मकान मालिकों को निर्देशित किया जाये की वो सफाई व्यवस्था कराये, नहीं कराते है तो उनपर पेनाल्टी लगाये या फिर इन विषैले सांप आदि को पकड़वाने की व्यवस्था प्राधिकरण कराये। गलती किसी की और अतिरिक्त बोझ यहाँ रहने वालों पर ये सही नहीं है।
कृपया इस पर विचार करे और डरे सहमे लोगों को राहत का भरोसा दिलाये।
0 टिप्पणियाँ