-->

होली पब्लिक स्कूल के द्वारा शिक्षा के नाम पर हो रही लूट के विरोध में करप्शन फ्री इंडिया ने सौंपा ज्ञापन।


मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के सेक्टर सिग्मा फर्स्ट में स्थित होली पब्लिक स्कूल के द्वारा स्कूल परिसर में व्यवसायीकरण कर पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों के साथ दबाकर लूट की जा रही है। इस संबंध में करप्शन फ्री इंडिया संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बलराज हूंण के नेतृत्व में जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मवीर सिंह को लिखित पत्र में शिकायत की है कि होली पब्लिक स्कूल की बिल्डिंग के अंदर कॉपी किताब स्टेशनरी एवं रेडीमेड ड्रेस की दुकान खुली हुई है। पत्र के माध्यम से तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है।करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सेक्टर सिग्मा फर्स्ट में होली पब्लिक स्कूल स्थित है जिसकी बिल्डिंग परिसर के अंदर स्टेशनरी कॉपी,किताब एवं रेडीमेड ड्रेस की दुकान खोलकर व्यवसायीकरण कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों को स्कूल परिसर में खुली दुकानों से ही कॉपी किताब एवं अन्य स्टेशनरी का सामान व रेडीमेड ड्रेस खरीदने के लिए स्कूल की प्रधानाचार्य एवं अन्य स्टाफ के द्वारा दबाव बनाकर व्यवसायीकरण का कार्य किया जा रहा है। चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा कि वही उत्तर प्रदेश सरकार स्कूल परिसर के अंदर इस तरह के व्यवसायीकरण कार्य करने के आदेश नहीं है। उसके बावजूद भी होली पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य के नेतृत्व में दबाकर उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशों की अवहेलना की जा रही है। वही शिक्षा के अधिकार के कानून के तहत अभिभावक कहीं से भी किसी भी दुकान से कॉपी किताब एवं ड्रेस खरीद सकता है लेकिन होली पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य एवं अन्य स्टाफ में अभिभावकों पर दबाव बनाकर स्कूल में चल रही दुकानों से ही सामान खरीदने को बाध्य करते हैं चौधरी प्रवीण भारतीय ने लिखित में जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय को शिकायत कर कहा है कि अगर इस पर कार्यवाही नहीं हुई तो हम लोग आंदोलन करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ