ग्रेटर नोएडा।राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में आने वाले मरीजों व उनके तीमारदारों को सुलभ शौचालय के रूप में एक बडा तोहफा मिला। संस्थान के निदेशक डा0 ब्रिगे0 राकेश गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 सौरभ श्रीवास्तव, संकायाध्यक्ष डा0 रम्भा पाठक, डा0 ब्रजमोहन व फतेह बहादुर सिंह, कन्ट्रोलर, सुलभ इन्टरनेशनल सोसायटी, उत्तर प्रदेश ने संयुक्त रूप से फीता काट कर सुलभ शौचालय का लोकार्पण किया गया। सुलभ शौचालय में स्नानागार के साथ ही महिला एवं पुरूषों के लिए अलग-अलग 10 शौचालयों की व्यवस्था के साथ ही दिव्यांगों के लिए की शौचालय की व्यवस्था की गयी है। संस्थान में रोजाना लगभग 350 के करीब मरीज भर्ती रहते हैं व ओ0पी0डी0 में लगभग 1500 के करीब मरीज आते हैं जिनको उच्च गुणवत्तापरक उपचार सुविधा प्रदान किये जाने के हर सम्भव प्रयास किये जाते हैं। संस्थान द्वारा मरीजों के साथ ही आने वाले उनके तीमारदार व परिजनों के लिए संस्थान में सुलभ शौचालय व स्नानागार बनवाया गया है। सुलभ इन्टरनेशनल भारत का एक जानी मानी संस्था है जो शिक्षा के माध्यम से मानव अधिकारों, पर्यावरण स्वच्छता, अपशिष्ठ प्रबंधन व सामाजिक सुधारों को बढावा देता है। सुलभ इन्टरनेशनल द्वारा आगामी 20 वर्षों तक इस भुगतान आधारित शौचालय का संचालन किया जायेगा। इस अवसर पर ई0एम0ओ0 डा0 रूचि सिंह, कार्यालय अधीक्षक ललित कुमार सिंह, पी0पी0 सिंह, कीर्ति गुप्ता, दुर्गेश, तपन गुप्ता, धमेन्द्र आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ